मुंबई:अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा खान फिल्मों में काम नहीं करना चाहती है. यह बात पहले भी सामने आ चुकी है. सारा सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी है.
अमृता से सैफ को दो बच्चे हैं. बेटी सारा और बेटा इब्राहीम. दोनों को लेकर सैफ काफी चिंतित रहते हैं. कभी कभी एक बेटी का पिता होने की झलक उनमें साफ देखने को मिलती है.
जब भी काम से उन्हें फुरसत मिलती है वे घर में अपने परिवार के साथ बिताते हैं. वे ज्यादातर समय अपनी बेटी के साथ टीवी देखकर या साथ में घूमकर बिताते हैं. दोनों साथ में खाना भी खाते हैं. साथ ही सैफ सारा की पसंद का खास ख्याल रखते हैं.
एक इंटरव्यू में सैफ ने साफ कहा था कि वे एक आम पिता की तरह हीं अपनी बेटी को लेकर चिंतित रहते हैं. आजकल टीन एज में बच्चे बहुत सी नासमझी कर बैठते हैं. इसको लेकर चिंता होती है. वहीं कल सैफ की दूसरी पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर ने साफ कहा है कि सारा फिल्मों में नहीं आना चाहती है. वह आगे पढ़ना चाहती है.
शायद सैफ की तरह ही करीना को भी सारा की चिंता नासमझी को लेकर हो सकती है. लेकिन दोनों को पता है कि ऐसा तभी होगा जब वे उनकी ओर ध्यान नहीं देंगे. करीना सारा का ध्यान एक मां की तरह ही रखती है. सारा भी अमृता और करीना में कोई फर्क नहीं समझती है.