”कबीर सिंह” पर बोली फराह खान – शाहिद कपूर को शायद ही कोई अवॉर्ड मिलेगा
शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और शाहिद की भी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 270 करोड़ रुपये की कमाई की लेकिन कुछ मामलों में फिल्म को आलोचना भी झेलनी पड़ी. अब इस फिल्म को लेकर फिल्ममेकर फराह खान ने […]
शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और शाहिद की भी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 270 करोड़ रुपये की कमाई की लेकिन कुछ मामलों में फिल्म को आलोचना भी झेलनी पड़ी. अब इस फिल्म को लेकर फिल्ममेकर फराह खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि कबीर सिंह के लिए शाहिद कपूर को अवॉर्ड मिलना बहुत मुश्किल है. अगर कोई अवार्ड दे भी रहा होगा तो क्रिटिक्स ने इतनी बुराई कर दी है कि शाहिद को अवार्ड नहीं मिलेगा.
फराह खान ने बॉलीवुड हंगामा को दिये एक इंटरव्यू में कहा,’ आजकल जिसके हाथ में फोन है वहीं क्रिटिक बन जाता है. लोग सही और गलत के मायने में फिल्म को तोलने लगते हैं, जबकि फिल्मों को इस पैमाने पर तोलना गलत है.’
उन्होंने आगे कहा,’ फिल्म को उसके डायरेक्श, कहानी, तकनीक, डॉयलॉग्स और अभिनय के स्तर पर आंका जाना चाहिये. कबीर सिंह में शाहिद ने जितना भी अच्छा काम किया हो लेकिन फिल्म की इतनी आलोचना की गई है कि लोग उसे अवॉर्ड देने से हिचकिचायेंगे, भले ही शाहिद अवॉर्ड का हकदार क्यों न हो.’
फराह खान के बयान के बाद एक बार फिर यह फिल्म सुर्खियों में आ गई है. बता दें कि शाहिद कपूर के किरदार की आलोचना इसलिए हुई थी, क्योंकि वह कियारा आडवाणी यानी अपनी गर्लफ्रेंड को एक सीन में थप्पड़ मारता नजर आया था. इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया था.
फराह खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो फराह खान, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सत्ते पे सत्ता की रीमेक की तैयारी कर रही हैं. इस फिल्म के लिए वह रोहित शेट्टी के साथ काम कर रही है. फिलहाल फिल्म में स्टार कास्ट की जानकारी सामने नहीं आई है.