करण जौहर ने बीते दिनों अपने घर पर एक पार्टी रखी थी. इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, शाहिद कपूर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, वरुण धवन से लेकर विकी कौशल तक कई सितारे शामिल हुए थे. इस पार्टी का एक वीडियो करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो के वायरल होने बाद सितारों पर आरोप लगे कि उन्होंने ड्रग्स लिये थे. विकी कौशल जिस टेबल पर बैठे थे वहां लाइट की रोशनी पड़ रही थी. लोगों ने उसे ड्रग्स समझकर विकी कौशल को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
अब इस पूरे मामले पर विकी कौशल का बयान सामने आया है. उन्होंने पिंकविला से बातचीत में कहा,’ मैं समझता हूं कि जो लोग आपको व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं, वे जो कुछ देखते हैं, एक धारणा बना लेते हैं.’
उन्होंने आगे कहा,’ जरूरी नहीं है कि आप हर बार सही हों. हम सभी जानते थे कि वीडियो बनाया जा रहा है. वीडियो शूट होने से 5 मिनट पहले तक करण जौहर की मम्मी हमारे साथ थीं. यह एक फैमिली गैदरिंग थी. वहां ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा था जैसा अंदाजा लगाया जा रहा था.’
विकी कौशल ने आगे कहा,’ अगले दिन मैं अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना हुआ. मैं अगले चार दिनों तक उन पहाड़ियों में सेना के साथ था, जहां कोई नेटवर्क नहीं है. इसलिए मुझे पता नहीं चला क्या चल रहा है.’
अभिनेता का कहना है कि वह इसे लेकर काफी परेशान थे. उन्होंने कहा,’ मैंने वापस आकर अपना ट्विटर हैंडल देखा, हैं जीं ? क्या, एफआईआर… खुला पत्र… ये वो… निश्चित रूप से इसका मुझ पर बहुत प्रभाव पड़ा. लोगों द्वारा उन नामों को कहा जाना अच्छा नहीं है. लेकिन कुछ निश्चित विकल्प हैं जो आपको उस समय बनाने होंगे.’
बता दें कि, इस पार्टी को लेकर अकाली दल के नेता मनजिंदर सिरसा ने एफआईआर की मांग की थी. वहीं करण जौहर ने इन आरोपों में कहा था,’ विकी कौशल उस समय डेंगू से उबर रहा था और वह गर्म पानी के साथ नीबू पी रहा था. वीडियो बनाने से 5 मिनट पहले तक मां वहां बैठी थी. यह इस तरह का परिवार है जहां खूशियां बांटी जाती है. जहां दोस्त एकसाथ बैठकर समय बिताते हैं.