”इंशाअल्‍लाह” के बंद होने से संजय लीला भंसाली को 15 करोड़ का नुकसान!

फिल्‍ममेकर संजय लीला भंसाली की आनेवाली फिल्‍म ‘इंशाअल्‍लाह’ डिब्‍बाबंद हो गई है. फिल्‍म में उन्‍होंने सलमान खान और आलिया भट्ट को कास्‍ट किया था. फैंस इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित थे. अगर यह फिल्‍म फ्लोर पर आती तो सलमान और आलिया को पर्दे पर देखने का फैंस का सपना पूरा हो जाता. लेकिन अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2019 1:09 PM

फिल्‍ममेकर संजय लीला भंसाली की आनेवाली फिल्‍म ‘इंशाअल्‍लाह’ डिब्‍बाबंद हो गई है. फिल्‍म में उन्‍होंने सलमान खान और आलिया भट्ट को कास्‍ट किया था. फैंस इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित थे. अगर यह फिल्‍म फ्लोर पर आती तो सलमान और आलिया को पर्दे पर देखने का फैंस का सपना पूरा हो जाता. लेकिन अब यह फिल्‍म ठंडे बस्‍ते में चली गई है. लेकिन अब फिल्‍म की वजह से भंसाली को करोड़ों का नुकसान हुआ है. दरअसल भंसाली ने इस फिल्‍म का प्री-प्रॉडक्‍शन शुरू कर दिया था.

मुंबई के महबूब स्‍टूडियो में महंगे सेट भी तैयार हो चुके थे. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, भंसाली ने ही इस फिल्‍म को नहीं बनाने का फैसला किया है. प्री-प्रॉडक्‍शन में काफी खर्चा हो गया है जिसमें क्रू की सैलरी और इंडिया और यूएस का लोकेशन चार्ज शामिल है.

रिपोर्ट के अनुसार भंसाली ने अपनी जेब से काफी रकम खर्च कर दी है क्‍योंकि अभी तक कोई भी प्रोडक्‍शन हाउस इस फिल्‍म से नहीं जुड़ा था. हालांकि बताया तो यह भी जा रहा है कि सलमान भी इस फिल्‍म के प्रोडक्‍शन का खर्च उठाने वाले थे लेकिन फिल्‍म की बंद हो गई.

अब कहा जा रहा है कि भंसाली ने इस फिल्‍म के प्री-प्रॉडक्‍शन में 15 करोड़ रुपये खर्च कर दिये हैं. उन्‍होंने इस फिल्‍म पर लगभग एक साल पहले ही काम कर शुरू कर दिया था. बताया जा रहा है कि भंसाली ने अगस्‍त के लिए महबूब स्‍टूडियो भी बुक कर लिया था जिसका खर्चा करोड़ों में है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, भंसाली गोपनीयता को लेकर जाने जाते हैं. उन्‍हें यह बिल्‍कुल पसंद नहीं है कि सेट की कोई भी तसवीर या वीडियो लीक हो. उन्‍होंने सेट पर मोबाइल ले जाने पर बैन लगा दिया था. जिस वजह से किसी को कानोंकान खबर नहीं हुई कि भंसाली इस प्रोजेक्‍ट पर एक साल से काम कर रहे हैं.’

बताया जा रहा है कि, भंसाली ने आलिया को साइनिंग अमांउट पे कर दी गई थी. कुछ दिन पहले ही एक भव्‍य सेट पर तीन दिन तक आलिया के साथ एक गाने की शूटिंग की गई थी. हालांकि, शूटिंग शुरू करने से ठीक पहले टीम को बताया गया कि इस प्रोजेक्‍ट को बंद किया जा रहा है. सलमान को 15 दिनों बाद टीम में शामिल होना था, लेकिन प्रोजेक्‍ट बंद होने के कारण सेट को को बंद कर दिया गया.

बता दें कि, फिल्‍म की टीम वाराणसी, ऋषिकेश और हरिद्वार में शूट करनेवाली थी. आलिया के किरदार की शूटिंग के बाद टीम सलमान के हिस्‍से की शूटिंग के लिए ओरलैंडो और मियामी समुद्रतट पर रवाना होनेवाली थी.

Next Article

Exit mobile version