कपिल को मिला ”बाबाजी का ठुल्लु” विवेक बन गये ”बैंक चोर”
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेराय अब ‘बैंक चोर’ बनेंगे. खबरों के अनुसार कि पिछले दिनों यशराज बैनर की अपकमिंग फिल्म बैंक चोर से कपिल शर्मा को बाहर निकालकर विवेक ओबरॉय को साइन कर लिया है. यशराज बैनर की फिल्म बैंक चोर से अब कपिल शर्मा के हाथ से जा चुकी हैं. इस फिल्म में अभिनेता […]
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेराय अब ‘बैंक चोर’ बनेंगे. खबरों के अनुसार कि पिछले दिनों यशराज बैनर की अपकमिंग फिल्म बैंक चोर से कपिल शर्मा को बाहर निकालकर विवेक ओबरॉय को साइन कर लिया है. यशराज बैनर की फिल्म बैंक चोर से अब कपिल शर्मा के हाथ से जा चुकी हैं.
इस फिल्म में अभिनेता विवेक ओबरॉय "यश राज फिल्म्स" (वाईआरएफ) बैनर की फिल्म "बैंक चोर" में काम करेंगे.इससे पहले वे यशराज के साथ फिल्म साथिया में दिखे थे. यह फिल्म 2002 में आई थी.
‘साथिया’ ने कुछ ज्यादा कमाई तो नहीं की थी लेकिन दर्शकों ने इसमें विवेक के काम को सराहा था.हाल ही में विवेक ने फिल्म ‘कृष-3 ‘ में विलेन की भूमिका निभाई थी. उनकी आने वाली फिल्म में वे एक सीबीआइ ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे जो बाद में बैंक रॉबर बन जाता है. फिल्म में उनके साथ रिया चक्रवर्ती और रितेश देशमुख नजर आयेंगे.
फिल्म के संबंध में बात करते हुए विवेक ने कहा कि यशराज बैनर के तले एक बार फिर काम करके खुशी होगी. उन्होंने कहा कि रितेश देशमुख के साथ मेरी जोड़ी काफी अच्छी रहेगी.
इससे पहले भी हमने फिल्म ‘मस्ती’ और ‘ग्रांड मस्ती’ में एक साथ काम किया है. जो दर्शकों को काफी पसंद आई. यशराज फिल्म के टैलेंट मैनेजर आशिष पाटिल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बैंक चोर के साथ विवेक की जबरदस्त इंट्री होगी और वे स्क्रीन में आग लगा देंगे.