ऋषि कपूर के कैंसर के बारे में सुनकर ऐसा हो गया था रणबीर का हाल, मां नीतू ने बताया

ऋषि कपूर पिछले काफी समय से अमेरिका में अपने कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है और वो जल्‍द ही भारत लौट सकते हैं. इस बुरे वक्‍त में उनकी पत्‍नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर लगातार उनके साथ विदेश में हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्‍स भी ऋषि कपूर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2019 1:13 PM

ऋषि कपूर पिछले काफी समय से अमेरिका में अपने कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है और वो जल्‍द ही भारत लौट सकते हैं. इस बुरे वक्‍त में उनकी पत्‍नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर लगातार उनके साथ विदेश में हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्‍स भी ऋषि कपूर से मिलने अमेरिका पहुंचे थे. ऋषि कपूर को कैंसर है यह सुनकर हर कोई चौंक गया था. रणबीर कपूर को जब इस बारे में पता चला था तो वे बुरी तरह टूट गये थे. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में नीतू ने खुलासा किया कि यह सुनने के बाद रणबीर का क्‍या रियेक्‍शन था.

टाइम्‍स नाउ को दिये एक इंटरव्‍यू में नीतू कपूर ने बताया कि रणबीर कपूर को जैसे ही ऋषि कपूर को कैंसर होने की बात पता चली, उनकी आंखों से आंसू टपकने लगे थे. नीतू ने कहा,’ रणबीर जब आये तो मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्‍हें कुछ बताना चाहती हूं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ इसके बाद मैंने रणबीर को सबकुछ बता दिया. यह सुनने के बाद रणबीर की आंखें आंसुओं से भर गई थीं. कुछ घंटों तक रणबीर यह मानने के लिए तैयार ही नहीं थे. लेकिन कुछ देर बाद उसने खुद को संभाला और मुझसे कहा, चलिये इसका सामना करते हैं.’

नीतू कपूर ने आगे कहा,’ रणबीर कपूर फिर ऋषि कपूर को लेकर दिल्‍ली गये और वहां से न्‍यूयॉर्क गये. वहां पहुंचकर उनका इलाज तुरंत शुरू हो गया. ऋषि कपूर ने इस बीच बताया कि उनके इलाज के दौरान रणबीर 4 बार उनसे मिलने वहां पहुंचे थे. ऋषि कपूर ने यह भी बताया कि वह सितंबर महीने में घर लौट सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version