18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”फवाद” के बॉलीवुड में आने से अन्य पाक कलाकारों के लिये रास्ता खुला:अमीना

नई दिल्ली:अभिनेत्री अमीना शेख फिल्‍म ‘खूबसूरत’ में काम कर रहे अभिनेता फवाद की एंट्री को और पाक कलाकारों के लिए फायदेमंद बता रही हैं.फिल्‍म ‘मात’ की अभिनेत्री अमीना शेख मानती है कि फवाद खान के फिल्म ‘खूबसूरत’ में सोनम कपूर के साथ काम करने से पाकिस्तानी कलाकारों के लिये बॉलीवुड में प्रवेश का रास्ता खुलेगा. […]

नई दिल्ली:अभिनेत्री अमीना शेख फिल्‍म ‘खूबसूरत’ में काम कर रहे अभिनेता फवाद की एंट्री को और पाक कलाकारों के लिए फायदेमंद बता रही हैं.फिल्‍म ‘मात’ की अभिनेत्री अमीना शेख मानती है कि फवाद खान के फिल्म ‘खूबसूरत’ में सोनम कपूर के साथ काम करने से पाकिस्तानी कलाकारों के लिये बॉलीवुड में प्रवेश का रास्ता खुलेगा.

पाकिस्तानी सिनेमा में फवाद काफी लोकप्रिय हैं और धारावाहिक ‘जिंदगी गुलजार है’ से भारत में भी उनके काफी प्रशंसक हो गये हैं.अमीना मानती है कि फवाद का ‘ए-लिस्ट’ के बैनर तले बॉलीवुड में प्रवेश एक बेहतर कदम है.

अमीना ने कराची से पीटीआई को फोन पर बताया ‘‘ उसने वहीं किया जो उसके लिये सही था. शुरुआत के लिये कहानी, प्रोडक्शन हाउस और अभिनेता का संगम बेहतरीन था. मैनें फिल्म का ट्रेलर देखा है, अच्छा लगा. उसका प्रवेश उसके और अन्य पाकिस्तानी कलाकारों के लिये अच्छी शुरुआत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें