अनिल कपूर को याद आये ”वो सात दिन”
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. 62 वर्षीय अभिनेता अपनी जिंदादिली और हाजिरजवाबी को लेकर जाने जाते थे. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट […]
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. 62 वर्षीय अभिनेता अपनी जिंदादिली और हाजिरजवाबी को लेकर जाने जाते थे. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की.उनकी जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया था जब वे एक हिट फिल्म के लिए तरस गये थे. हाल ही में उन्होंने अपनी जिंदगी का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.
From 1977 to 1983 I had been working …struggling to get that one defining chance that would change everything and #Woh7Din was that chance! A life changing moment & role! And since then it’s all been a dream come true! Till date I feel so blessed to be doing what I do! https://t.co/XEBwYOP8t7
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 2, 2019
अनिल कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा,’ 1977 से 1983 में काम कर रहा था और अपनी जिंदगी में एक ऐसा मौका पाने के लिए संघर्ष कर रहा था, जो सब कुछ बदल दे और फिल्म ‘वो सात दिन’ वही मौका था.’
उन्होंने आगे लिखा,’ मुझे वो सात दिन से मौका मिला, जिसने मेरी जिंदगी बदल दी. इसके बाद से मेरे सारे सपने सच होते चले गये.’ अनिल कपूर ने Movies N Memories के ट्वीट कोरीट्वीट करते हुए अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा. Movies N Memories ने अनिल कपूर की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा- वह फ़िल्म जिसने अनिल कपूर के करियर को उछाल दिया…वो साथ दिन (1983) में मास्टर राजू के साथ.’
गौरतलब है कि अनिल कपूर ने अपने करियर में तेजाब (1988), बेटा (1992), मेरी जंग (1985), कर्मा (1986), जानबाज (1986), आप के साथ (1986), मिस्टर इंडिया (1987), घर हो तो ऐसा (1990), आवारगी (1990), बेनाम बादशाह (1991), विरासत (1997), ताल (1999), पुकार (2000), नो इंट्री (2005) और दिल धड़कने दो (2015) जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.