बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर इनदिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. इस दौरान उनकी पत्नी नीतू कपूर उनका पूरा ध्यान रख रही हैं. बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर कहे जानेवाले ऋषि कपूर आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. 80-90 के दशक में उनकी फिल्मों को जादू खूब चला. ऋषि कपूर की पहली फिल्म ‘बॉबी’ जबरदस्त हिट हुई थी. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री को एक से एक बढ़कर हिट फिल्में दी. नीतू कपूर और ऋषि कपूर की जोड़ी भी कई फिल्मों में कमाल दिखा चुकी है.
नीतू कपूर महज 14 साल की थीं जब वो ऋषि को डेट करने लगी थीं. वह इंडस्ट्री में बिल्कुल नयी थीं. ऋषि फिल्म के सेट पर नीतू को छेड़ते रहते थे. उनकी ये आदत नीतू को इरिटेट करती थी. लेकिन इसी बीच दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार.
स्ट्रिक्ट ब्वॉयफ्रेंड थे ऋषि कपूर
नीतू कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ऋषि कपूर एक स्ट्रिक्ट ब्वॉयफ्रेंड थे. वे उन्हें 8.30 के बाद काम करने से मना करते थे. नीतू की मां को उनका और ऋषि कपूर एकसाथ घूमना बिल्कुल भी पसंद नहीं था. जब भी दोनों कहीं बाहर घूमने जाते थे, नीतू की मां कजिन को साथ भेजती थीं. नीतू महज 14 साल की थीं जब वो ऋषि को डेट करने लगी थीं. उस समय नीतू इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश कर रही थीं. फिल्म ‘खेल-खेल में’ के दौरान दोनों के बीच रोमांस शुरू हो गया था. फिल्म की रिलीज के बाद दोनों के रोमांस की चर्चाएं शुरू हो गई थीं.
‘नीतू से प्यार करते हैं तो शादी करें’
बाद में नीतू और ऋषि कपूर ने एकसाथ कई हिट फिल्मों में काम किया. दोनों बॉलीवुड की टॉप जोडियों में शुमार किये जाने लगे. साथ ही दोनों के प्यार के चर्चे भी खूब होने लगे. दोनों के प्यार की खबर कपूर खानदान को भी थी. राज कपूर ने ऋषि से साफ कह दिया था कि अगर वो नीतू से प्यार करते हैं तो शादी करें. इस बाद 1979 में ऋषि और नीतू ने शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर हैं. ऋषि कपूर और नीतू कपूर आज भी एकदूसरे के साथ मजबूती से खड़े हैं. दोनों की जोड़ी आखिरी बार साल 2013 की फिल्म ‘बेशरम’ में नजर आये थे जिसमें रणबीर कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
‘बॉबी’ में नजर आ सकती थी नीतू कपूर, लेकिन…
ऋषि कपूर के करियर की शुरुआत फिल्म ‘बॉबी’ से हुई थी. ऋषि कपूर ने अपने बेटे ऋषि कपूर को लॉन्च करने के लिए यह फिल्म बनाई थी. फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ फ्लॉप होने के बाद राज कपूर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी. इसी वजह से वे फिल्म में किसी बड़े स्टार को साइन नहीं कर पाये थे. नीतू सिंह चाहती थीं कि ‘बॉबी’ में उन्हें लीड रोल दिया जाये लेकिन बाजी डिंपल कपाडिया मार गयी. दरअसल राज कपूर इस फिल्म के लिए दो नये चेहरों को लेना चाहते थे, लेकिन नीतू पहले ही कई फिल्मों में काम कर चुकी थी. ऐसे में यह फिल्म नीतू के हाथ से फिसल गई.
बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर हर मोड़ पर एकदूसरे के साथ खड़े हैं. इनदिनों वे इलाज के लिए न्यूयॉर्क में हैं जहां नीतू और बेटे रणबीर कपूर उनके साथ हैं. ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव है. ऋषि कपूर किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. वे साल 2018 में आखिरी बार फिल्म ‘102 Not Out’ में अमिताभ बच्चन संग नजर आये थे. बताया जा रहा है कि जल्द ही वे भारत लौट सकते हैं.