22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्कि को मिला नया प्‍यार, 4 साल पहले अनुराग कश्‍यप से हुआ था तलाक

अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज करनेवाली अभिनेत्री कल्कि कोचलीन अपन पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. अभिनेत्री ने साल 2011 में फिल्‍ममेकर अनुराग कश्‍यप से शादी की थी. लेकिन 4 साल बाद इनका रिश्‍ता टूट गया. अनुराग कश्‍यप की लाईफ में तो लेडी लव की इंट्री हो गयी […]

अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज करनेवाली अभिनेत्री कल्कि कोचलीन अपन पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. अभिनेत्री ने साल 2011 में फिल्‍ममेकर अनुराग कश्‍यप से शादी की थी. लेकिन 4 साल बाद इनका रिश्‍ता टूट गया. अनुराग कश्‍यप की लाईफ में तो लेडी लव की इंट्री हो गयी थी. लेकिन कल्कि का नाम किसी के साथ नहीं जुड़ा था. हालांकि अब लगता है कि उनकी जिंदगी में भी किसी खास ने दस्‍तक दे दी है. यह हम नहीं उनकी वायरल हो रही तसवीर कह रही है.

बीते रविवार को कल्कि ने एक मिस्‍ट्री ब्‍वॉय संग अपनी एक तसवीर शेयर की. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा,’ हमेशा ही संडे होता है जब मैं अपने केवमैन (गुफाओं में रहने वाले व्यक्ति) के साथ होती हूं.’ हालांकि उन्‍होंने तसवीर में यह नहीं बताया है कि वो शख्‍स कौन है.

कल्कि के इस कैप्‍शन के बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि अभिनेत्री को अपना नया प्‍यार मिल गया है. इस तसवीर में कल्कि, मिस्‍ट्री ब्‍वॉय को किस करती नजर आ रही हैं. इस तसवीर के सामने आते ही फैंस कल्कि को बधाई दे रहे हैं.

बता दें कि, कल्कि ने साल 2009 में अनुराग कश्‍यप की फिल्‍म ‘देव डी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ‘देव डी’ के बाद ही दोनों की नजदीकियां बढ़ी और दोनों एकदूसरे के प्‍यार में पड़ गये. साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन आपसी तालमेल ने होने की वजह से चार साल बाद ही कल्कि और अनुराग का तलाक हो गया.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री हाल ही में कल्कि जोया अख्‍तर की फिल्‍म ‘गली ब्‍वॉय’ में नजर आई थीं. फिल्‍म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट भी नजर आये थे. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें