Sridevi Wax Statue : श्रीदेवी के वैक्स स्टेच्‍यू की पहली झलक आई सामने, निहारती रह गईं बेटी जाह्नवी

श्रीदेवी (Sridevi) के पति बोनी कपूर और उनकी बेटी जाह्नवी कपूर एवं खुशी कपूर के लिए आज काफी भावुक दिन है. सिंगापुर स्थित मैडम तुसाद म्‍यूजियम (Madame Tussauds Museum) में आज दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के मोम के पुतले का अनावरण किया गया. खास बात यह है कि श्रीदेवी के वैक्‍स स्‍टैूच्‍यू का अनावरण किसी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 10:37 AM

श्रीदेवी (Sridevi) के पति बोनी कपूर और उनकी बेटी जाह्नवी कपूर एवं खुशी कपूर के लिए आज काफी भावुक दिन है. सिंगापुर स्थित मैडम तुसाद म्‍यूजियम (Madame Tussauds Museum) में आज दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के मोम के पुतले का अनावरण किया गया. खास बात यह है कि श्रीदेवी के वैक्‍स स्‍टैूच्‍यू का अनावरण किसी और ने नहीं बल्कि उनके पति बोनी कपूर और दोनों बेटियों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने किया. इस मौके की कुछ तसवीरें सामने आई है जिसमें तीनों इमोशनल नजर आ रहे हैं.

एक तसवीर में जाह्नवी, श्रीदेवी के वैक्‍स स्‍टैच्‍यू के सामने खड़ी है और उन्‍हें निहार रही है, छूकर देख रही हैं. अभिनेत्री का वैक्‍स स्‍टैच्‍यू इतना खूबसूरत बनाया गया है कि एक पल को आपको लगेगा कि श्रीदेवी की सामने खड़ी हैं.

श्रीदेवी के परिवार के लिए यह एक भावुक समय हैं. तसवीरों में देखा जा सकता है कि जाह्नवी और खुशी एक टक मां के पुतले को निहार रही हैं और मासूमियत से उनकी ओर देख रही हैं. एक तसवीर में श्रीदेवी का पूरा परिवार उनके वैक्‍स स्‍टैच्‍यू के साथ नजर आ रहा है. बोनी कपूर बेहद भावुक नजर आये.

श्रीदेवी का वैक्‍स स्‍टैच्‍यू उनके फेमस सॉन्‍ग ‘हवा हवाई’ से लिया गया है. साल 1987 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘मि. इंडिया’ का यह गाना बेहद फेमस हुआ था. इस फिल्‍म में अनिल कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में नजर आये थे. हवा हवाई गाने में श्रीदेवी इसी लुक में नजर आई थीं. उनका यह गाना इतना पॉपुलर हुआ था कि इस गाने के बाद उन्‍हें हवा हवाई गर्ल के नाम से पुकारा जाने लगा था.

गौरतलब है कि श्रीदेवी का फरवरी 2018 में 54 साल की उम्र में दुबई में निधन हो गया था. वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं, जहां एक होटल के कमरे में बाथटब में गिरने से उनकी मौत हो गई थीं. अचानक हुए इस हादसे ने पूरे देश के लोगों की आंखें नम कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version