13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्‍म के सेट पर मनीषा कोईराला ने चाहत खन्‍ना को 5 बार मारा थप्‍पड़

फिल्‍मों के सेट पर शूटिंग के दौरान कई बार ऐसी घटनायें हो जाती है जो सितारों को हमेशा याद रह जाती है. यह अच्‍छी और बुरी दोनों हो सकती हैं. हाल ही में एक ऐसी ही घटना संजय दत्‍त की आनेवाली फिल्‍म ‘प्रस्‍थानम’ के सेट पर हुई. दरअसल मनीषा कोईराला को शूटिंग के दौरान सेट […]

फिल्‍मों के सेट पर शूटिंग के दौरान कई बार ऐसी घटनायें हो जाती है जो सितारों को हमेशा याद रह जाती है. यह अच्‍छी और बुरी दोनों हो सकती हैं. हाल ही में एक ऐसी ही घटना संजय दत्‍त की आनेवाली फिल्‍म ‘प्रस्‍थानम’ के सेट पर हुई. दरअसल मनीषा कोईराला को शूटिंग के दौरान सेट पर चाहत खन्‍ना को 5 बार थप्‍पड़ मारना पड़ा.

स्‍पॉटब्‍वॉय ने सूत्रों के हवाले से लिखा, फिल्‍म के एक सीन के दौरान मनीषा कोईराला को चाहत खन्‍ना को थप्‍पड़ मारना का. लेकिन मनीषा कोईराला राइट टाइम पर चाहत को थप्‍पड़ नहीं मार पा रही थीं. रिपोर्ट में बताया गया कि, चाहत खन्‍ना को थप्‍पड़ मारने और उनपर सख्‍त रवैया अपनाने के लिए मनीषा कोईराला को काफी मुश्किल हो रही थी.

इस सीन को शूट करने के लिए खुद मनीषा कोईराला को खुद को मानसिक तौर पर मजबूत करना पड़ा. मनीषा ने कई सीन को करने के में कई टेक लिये और आखिर में पांचवीं बार में डायरेक्‍टर को शॉट परफेक्‍ट लगा. बार-बार रीटेक की वजह से चाहत खन्‍ना को कई बार थप्‍पड़ खाने पड़े.’

बता दें कि हाल ही में प्रस्‍थानम का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसें बेहद पसंद किया जा रहा है. इस फिल्‍म को संजय दत्‍त की पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त प्रोड्यूस कर रही हैं. पॉलिटिकल थ्रिलर इस फिल्‍म में संजय दत्‍त, मनीषा कोईराला और चाहत खन्‍ना के अलावा जैकी श्रॉफ, अली फजल और चंकी पांडे लीड रोल में हैं.

फिल्‍म का निर्देशन देवा कट्टा ने किया है. फिल्‍म 20 सितंबर को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें