Ranbir Kapoor Alia bhatt Wedding Photo: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लगातार अपनी अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आनेवाले हैं. हाल ही में दोनों एकसाथ मुकेश अंबानी के घर में आयोजित गणेश चतुर्थी की पूजा में शामिल हुए थे. इसके अलावा रणबीर और आलिया कई मौकों पर एकसाथ स्पॉट किये जाते हैं. दोनों के परिवारों के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग देखी जाती हैं. लेकिन लोग तब चौंक गये जब रणबीर और आलिया की शादी की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.
इन तसवीरों में आलिया भट्ट दुल्हन के लिबास में पूरी तरह सजी-धजी नजर आ रही हैं. वहीं उनके सामने रणबीर कपूर दूल्हे के गेटअप में खड़े हैं. रणबीर आलिया को निहारते नजर आ रहे हैं, वहीं आलिया शर्माती दिख रही हैं.
ये तसवीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई हरकोई चौंक गया. लोग पूछने लगे कि रणबीर और आलिया ने शादी कब ली ? लेकिन इन तसवीरों की सच्चाई जानकर आप हैरान रह जायेंगे. यह तसवीरें पूरी तरह फेक है.
https://www.instagram.com/p/B16RfJpB3RJ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
वायरल हो रही इन तसवीरों में आलिया तो असली हैं लेकिन रणबीर कपूर की फोटोशॉप तसवीर दिखाई गई है. ये तसवीरें हाल ही में आये एक क्लोदिंग ब्रैंड के विज्ञापन से ली गई है. इस विज्ञापन में आलिया दुल्हन बनी दिखाई दे रही हैं लेकिन दूल्हा रणबीर नहीं बल्कि कोई मॉडल है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने शरारत करते हुए फोटोशॉप की हुई तसवीर शेयर कर दी.
बता दें कि पिछले काफी दिनों से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें आ रही हैं. हालांकि इस रिश्ते के बारे में अभी तक न तो आलिया की तरफ से और न ही रणबीर कपूर की ओर से कोई बयान सामने आया है. न ही दोनों के परिवारवालों ने इस रिश्ते पर कुछ कहा है.