13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस रेस्‍टोरेंट पर भड़के ऋषि कपूर, तसवीर शेयर कर कह दी ये बात…

ऋषि कपूर ने बुधवार को अपना 67वां जन्‍मदिन बनाया. इस मौके पर कई फिल्‍मी हस्तियों सहित प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से बधाई संदेश भेजे. इस मौके को और खास बनाने के लिए ऋषि कपूर न्‍यूयॉर्क में पत्‍नी नीतू कपूर संग डिनर डेट पर गये थे. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि ऋषि […]

ऋषि कपूर ने बुधवार को अपना 67वां जन्‍मदिन बनाया. इस मौके पर कई फिल्‍मी हस्तियों सहित प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से बधाई संदेश भेजे. इस मौके को और खास बनाने के लिए ऋषि कपूर न्‍यूयॉर्क में पत्‍नी नीतू कपूर संग डिनर डेट पर गये थे. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि ऋषि कपूर भड़क गये. उन्‍होंने सोशल मीडिया के जरिये अपना गुस्‍सा जाहिर किया. उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर रेस्‍टोरेंट की एक तसवीर साझा की है. उनके कैप्‍शन से साफ है न तो उन्‍हें यहां का खाना पसंद आया है और न ही सर्विस.

ऋषि कपूर ने तसवीर शेयर करते हुए ट्वीट किया,’ नीतू संग Daniel Bouluds flagship restaurant में बर्थडे डिनर किया. निराशाजनक. ओवर रेटेड, बहुत महंगा और एरोगेंट. मैं यहां किसी को जाने की सलाह नहीं दूंगा.’

बता दें कि ऋषि बीते कुछ वक्‍त से न्‍यूयॉर्क में अपने कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. लेकिन अब वे कैंसर मुक्‍त हो गये हैं. ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और अपने ट्रीटमेंट और न्‍यूयॉर्क की फोटोज शेयर करते रहते हैं.

यहां भी पढ़ें : ऋषि कपूर के कैंसर के बारे में सुनकर ऐसा हो गया था रणबीर का हाल, मां नीतू ने बताया

बीते दिनों ऋषि कपूर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जो जमकर वायरल हुआ था. दरअसल बीते दिनों एक्‍टर बाल कटवाने के लिए सैलून गये थे और वहां के लोगों ने उन्‍हें पहचान कर उनका हिंदी गाना ‘मैं शायर तो नहीं…’ चला दिया था. ऋषि कपूर ने लिखा था,’ हेयरकट कराते समय गाना सैलून में बजाया गया. रशियन शख्‍स ने मुझे पहचान लिया और अपने फोन से मेरा गाना बजाया. धन्‍यवाद सर्गी.’

बताया जा रहा है कि ऋषि कपूर इसी महीने भारत लौट सकते हैं. अभिनेता की आखिरी फिन्‍म ‘102 Not Out’ थी जिसमें वे अमिताभ बच्‍चन संग नजर आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें