होम प्रोडक्शन के जरिये पर्दे पर कमबैक करेंगी काजोल

मुंबई:अभिनेत्री काजोल फिर एक बार कमबैक करने जा रही है. अपनी अदाओं से सबको लुभा लेने वाली काजोल अंतिम बार शाहरुख के साथ फिल्म माई नेम इज खान में दिखीं थी. खबर है कि वह अजय देवगन के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म में नजर आने वालीं हैं. अजय देवगन के साथ शादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2014 6:53 AM

मुंबई:अभिनेत्री काजोल फिर एक बार कमबैक करने जा रही है. अपनी अदाओं से सबको लुभा लेने वाली काजोल अंतिम बार शाहरुख के साथ फिल्म माई नेम इज खान में दिखीं थी. खबर है कि वह अजय देवगन के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म में नजर आने वालीं हैं.

अजय देवगन के साथ शादी करने के बाद काजोल ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था लेकिन बाद में वे ‘फना’ और ‘माय नेम इज खान’ जैसी चुनिंदा फिल्मों में काम करके साबित कर दिया कि उनमें काम करने की प्रतिभा कम नहीं हुई है. एक बार फिर काजोल को एक अच्छी स्क्रिप्ट मिल गयी है. यह फिल्म एक संजीदा प्रेम कहानी पर आधारित होगी. फिल्म का निर्देशन राम माधवानी करेंगे.

काजोल की इस कमबैक फिल्म का निर्माण अजय देवगन करेंगे. इससे पहले वह ‘राजू चाचा’, ‘यू मी और हम’, ‘ऑल द बेस्ट’, ‘बोल बच्चन’ और ‘सन आफ सरदार’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.

यह जानकारी खुद अजय देवगन ने दी है. उन्होंने कहा कि काजोल एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने जा रहीं हैं. उनकी यह फिल्‍म महिला प्रधान फिल्म होगी. उनसे जब पूछा गया कि क्या फिल्‍म में वो उनके ऑपोजिट दिखेंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए अजय ने कहा कि फिल्म के हीरो की तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version