VIDEO : नये दोस्‍तों संग मस्‍ती करतीं दिखीं शाहरुख की बेटी सुहाना खान

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी खूबसूरत तसवीरों की वजह से अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी एक तगड़ी फैन फ्लोविंग है. अब सुहाना की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह अपने नये दोस्‍तों के साथ खिलखिलाती नजर आ रही हं. उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 9:21 AM

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी खूबसूरत तसवीरों की वजह से अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी एक तगड़ी फैन फ्लोविंग है. अब सुहाना की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह अपने नये दोस्‍तों के साथ खिलखिलाती नजर आ रही हं. उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह इन दोस्‍तों के साथ मस्‍ती करती नजर आ रही हैं. दरअसल किंग खान की बेटी सुहाना खान पढ़ाई करने के लिए न्‍यूयॉर्क पहुंच गई हैं. वहां उनके नये दोस्‍त बन गये हैं.

सुहाना इन तसवीरों में बेहद खूबसूत नजर आ रही हैं. सुहाना की तसवीरों से साफ है कि वह पढ़ाई के साथ-साथ हर समय को दिल से जीना भी बखूबी जानती हैं. नये वीडियो में हंसती-खिलखिलाती दिख रही हैं.

बता दें कि बीते दिनों सुहाना का ए‍क वीडियो सामने आया था जिसमें वे कॉलेज में नजर आई थीं. उन्‍होंने डेनिम शॉर्ट्स और व्‍हाइट टीशर्ट वीयर किया था. गौरतलब है कि 28 जून को सुहाना ग्रेजुएट हुई थीं. उन्‍होंने लंदन के आर्डिंग्ली कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. ग्रेजुएट के बाद सुहाना को पार्टी करते भी देखा गया था.

शाहरुख खान ने ट्विटर पर सुहाना की ग्रेजुएशन की जानकारी दी थी. उन्‍होंने सुहाना के साथ एक तसवीर शेयर करते हुए लिखा था,’ भले की स्‍कूल खत्‍म हो गया हो, लेकिन जिंदगी में पढ़ाइ्र कभी खत्‍म नहीं होनी चाहिये. हमें हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिये.’

सुहाना की ग्रेजुएशन सेरेमनी में उनकी मां गौरी खान भी पहुंची थीं. इस दौरान सुहाना को रसेल कप से सम्‍मानित किया गया था. बता दें कि सुहाना भी एक्टिंग के क्षेत्र में अपना नाम कमाना चाहती हैं. हाल ही में उन्‍होंने एक शॉर्ट फिल्‍म शूट की है जिसका नाम ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्‍लू’ है.

Next Article

Exit mobile version