VIDEO: रैंप पर वॉक करने के बाद अचानक डांस करने लगीं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पिछले दिनों ही लंदन में अपनी आनेवाली फिल्‍म ’83’ की शूटिंग कर स्‍वदेश लौटे हैं. हाल ही में अभिनेत्री फैशन डिजायनर अबु जानी-संदीप खोसला के फैशन शो में शोस्टॉपर बनीं. यह फैशन शो दोनों के इंडस्ट्री में 33 साल पूरे होने की खुशी में हुआ था. इस दौरान जैसे ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 10:38 AM

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पिछले दिनों ही लंदन में अपनी आनेवाली फिल्‍म ’83’ की शूटिंग कर स्‍वदेश लौटे हैं. हाल ही में अभिनेत्री फैशन डिजायनर अबु जानी-संदीप खोसला के फैशन शो में शोस्टॉपर बनीं. यह फैशन शो दोनों के इंडस्ट्री में 33 साल पूरे होने की खुशी में हुआ था. इस दौरान जैसे ही दीपिका पादुकोण रैंप पर उतरी तो सभी की निगाहें उनपर टिक गई. ऑफ वाइट लहंगे में दीपिका एक बार फिर दुल्‍हन बनीं नजर आईं. उनका यह यह वाइट-गोल्‍ड लहंगा चिकनकारी से सजा था.

दीपिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे नजाकत के साथ चलती हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वे रैंप पर अचानक डांस करती दिख रही हैं.

दीपिका पादुकोण ने दोनों डिजायनर्स के साथ ‘डिस्को दीवाने’ पर डांस करती नजर आईं. दीपिका ने लहंगे के साथ ग्‍लोसी मेकअप से अपने लुक को कंप्‍लीट किया था. दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आनेवाली फिल्‍म ‘छपाक’ है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में दीपिका एसिड सर्वाइवर लक्ष्‍मी अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं. फिल्‍म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी.

दीपिका निर्देशक कबीर खान की फिल्‍म ’83’ में भी नजर आयेंगी. फिल्‍म में दीपिका दिग्‍गज क्रिकेटर कपिल देव की पत्‍नी रोमी का किरदार निभाती दिखेंगी. फिल्‍म में कपिल देव का किरदार अभिनेता रणवीर सिंह निभानेवाले हैं. शादी के बाद रणवीर और दीपिका पहली इस फिल्‍म से स्‍क्रीन शेयर करने जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version