कीनिया से आलिया-रणबीर की तसवीरें वायरल, दिखी खूबसूरत बॉन्डिंग

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लगातार अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों स्‍टार्स इनदिनों कीनिया में हैं और एकदूसरे के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रहे हैं. आलिया और रणबीर की कुछ तसवीरें सामने आई है जिसमें दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग नजर आ रही हैं. दोनों की एक तसवीरें सोशल मीडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 12:24 PM

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लगातार अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों स्‍टार्स इनदिनों कीनिया में हैं और एकदूसरे के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रहे हैं. आलिया और रणबीर की कुछ तसवीरें सामने आई है जिसमें दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग नजर आ रही हैं. दोनों की एक तसवीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें रणबीर और आलिया सफारी राइड पर हैं और आलिया अपने कैमरे में खूबसूरत नजारों को कैद करती नजर आ रही हैं. दोनों की चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है.

आलिया ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक तसवीर भी शेयर की है जिसमें वे उगते सूरज को निहार रही हैं और आसपास हरियाली नजर आ रही है. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा,’ सुबह यहां है, दिन नया हैं, ये वह जगह है, जहां से सुबह की किरणें फूटती हैं.’

हाल ही में दोनों स्‍टार्स मुकेश अंबानी के घर पर आयोजित गणेश चतुर्थी की पूजा में शामिल हुए थे. दोनों ट्रेडिशनल अवतार में दिखे थे. सोशल मीडिया पर इस मौके की तसवीरें सामने आई थी जिसमें आलिया और रणबीर के बीच अच्‍छी बॉन्डिंग दिखी थी.

आलिया और रणबीर आनेवाली फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में दोनों स्‍टार्स पहली बार स्‍क्रीन शेयर करते दिखेंगे. फिल्‍म में महानायक अमिताभ बच्‍चन भी मुख्‍य भूमिका में होंगे.

Next Article

Exit mobile version