सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि उन्हें 30 वर्षों से प्रशंसकों का प्यार और सम्मान मिल रहा है और वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. सलमान खान ने नेक्सा आईफा अवार्ड 2019 के संवादादाता सम्मेलन के दौरान कहा कि उन्होंने 1989 में अपनी पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के बाद दर्शकों के साथ एक विशेष रिश्ता स्थापित किया जो आज तक कायम है.
सलमान ने कहा, ‘‘मुझे करीब 30 साल हो गए हैं. ‘सल्लू’ और ‘साले’ से ‘भाई’ और ‘भाईजान’ तक…. यह हासिल करने में मुझे लंबा समय लगा. मैं इस उपलब्धि और अपने प्रशंसकों के साथ बहुत खुश हूं.”
उन्होंने कहा, ‘अब मैं कड़ी मेहनत करने जा रहा हूं ताकि वे (प्रशंसक) मुझे हमेशा स्क्रीन पर, टीवी पर और रियल लाइफ में देखते रहें. उन्होंने हमारी फिल्में देखने के लिए बहुत अधिक खर्च किया है, जिसकी सराहना की जानी चाहिए.” आईफा अवार्ड के 20वें संस्करण का आयोजन मुंबई में किया जाएगा.
पुरस्कार समारोह में सलमान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित, कटरीना कैफ और सारा अली खान मेजबान कलाकार भूमिका अदा करेंगे. आईफा रॉक्स की मेजबानी राधिका आप्टे और अली फैजल करेंगे. यहां प्रदर्शन करने वालों में संगीतकार अमित त्रिवेदी, सलीम-सुलेमान, नेहा कक्कड़ और जस्सी गिल शामिल हैं. आईफा अवार्ड समारोह 18 सितंबर को आयोजित होगा और अर्जुन कपूर तथा आयुष्मान खुराना इसके प्रस्तोता होंगे.