‘चंद्रयान-2′ के लैंडर ‘विक्रम’ का बीती रात चांद पर उतरते समय जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया. सपंर्क तब टूटा जब लैंडर चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लैंडर का संपर्क टूट जाने के बाद इसरो के वैज्ञानिकों से कहा,‘‘देश को आप पर गर्व है और यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. बॉलीवुड सेलीब्रिटीज भी इसरो के हौसले की तारीफ कर रहे हैं और इसे ऐतिहासिक कदम बता रहे हैं. लता मंगेशकर, अनुपम खेर से लेकर आर माधवन जैसे कई सितारों ने ट्वीट किया है.
केवल सम्पर्क टूटा है,संकल्प नहीं,हौसले अब भी बुलंद है.मुझे विश्वास है की सफलता अवश्य मिलेगी.सारा देश @isro के साथ है .हमारे वैज्ञानिकों पे हमें गर्व है।बस आप आगे बढ़िए…
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 7, 2019
‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर ने लिखा,’ केवल सम्पर्क टूटा है, संकल्प नहीं, हौसले अब भी बुलंद है. मुझे विश्वास है की सफलता अवश्य मिलेगी. सारा देश @isro के साथ है. हमारे वैज्ञानिकों पे हमें गर्व है. बस आप आगे बढ़िए…’
अमिताभ बच्चन ने लिखा,’ कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा .. हमारा गौरव, हमारी जीत. आप पर गर्व है @isro. तू ना थके गा कभी , तू ना मुड़ेगा कभी , तू ना थमेगा कभी, कर शपथ कर शपथ कर शपथ अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ.’
अक्षय कुमार ने लिखा,’ बिना प्रयोग के कोई विज्ञान नहीं है … कभी हम सफल होते हैं, कभी हम सीखते हैं. @isro के शानदार दिमाग को सलाम, हम गर्व और आत्मविश्वास से भरे हैं # चंद्रयान 2 जल्द ही # चंद्रयान 3 के लिए रास्ता बना देगा. हम फिर उठ खड़े होंगे.
अनुपम खेर ने लिखा,’ इसरो को हौसला दिलाने के लिए अनुपम खेर ने ट्वीट किया- गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले!!! बहुत बढ़िया @isro. हमे तुम पर गर्व है.
आर माधवन ने ट्वीट किया,’ उम्मीद है या सच है भाई. मैं दिल पर हाथ रखकर All Is well.. All Is Well कह रहा था लेकिन नियोजित मार्ग से विभाजन न्यूनतम था.’ इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया,’ जो भी हुआ हो… फिर भी हमने इतिहास रच दिया.’
रितेश देशमुख फिलहाल सैन फ्रांसिसको में हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ हम होंगे कामयाब !!!!! भविष्य उन लोगों का है जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास करते हैं !! हमें पूरी टीम पर गर्व है @isro – आज जो हासिल हुआ वह कोई छोटी उपलब्धि नहीं थी. जय हिंद.’