”प्रवचन” कर रहा है ”सिंघम रिटर्न्स” के लिए मुसीबतें खडी
प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ विवादों में फंस गई है. हिंदू संगठन जन जागृति समिति ने कठोरता से कथित तौर पर कहा है कि फिल्म में हिंदुओं का अनादर दिखाया गया है. फिल्म के एक डायलॉग में अजय कहते है, ‘मैं यहां इन्वेस्टीगेशन करने आया हूं, तेरे दो कौडी का […]
प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ विवादों में फंस गई है. हिंदू संगठन जन जागृति समिति ने कठोरता से कथित तौर पर कहा है कि फिल्म में हिंदुओं का अनादर दिखाया गया है. फिल्म के एक डायलॉग में अजय कहते है, ‘मैं यहां इन्वेस्टीगेशन करने आया हूं, तेरे दो कौडी का प्रवचन सुनने नही आया’. इस डायलॉग ने हिदुंओं को नीचा दिखाया है ऐसा कहना है हिंदू संगठन जन जागृति समिति का.
समिति का कहना है कि अजय फिल्म के एक सीन में मस्जिद में दुआ मांगते दिखाया गए है तो फिर ऐसा सीन हिंदुओं के लिए नहीं दिखाया गया है. ‘प्रवचन’ शब्द हिंदुओं के लिए एक सूचक है धर्म का. फिल्म में इस तरह का डायलॉग हिंदुओं के चरित्र पर कमेंट करना है.
समिति के लोग चाहते है कि इस सीन को फिल्म से हटा दिया जाये. अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो फिल्म पर बैन लगवा देंगे.
इस समिति पहले से ही इस मुद्दे पर अपना गुस्सा व्यक्त कर रिलायंस एंटरटेनमेंट और सीबीएफसी को लिखा है. इस बारें में अजय के एक खास सूत्र ने बताया कि यह एक गैर मुद्दा है और यह समिति फिल्म के खिलाफ इस तरह के विवाद पैदा कर सूर्खियों में आना चाहती है.
फिल्म में अजय एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहें है. विलेन का किरदार एक साधु ने निभाया है. अजय को फिल्म में दुआ मांगने के लिए दरगाह जाते हुए दिखाया गया है. समिति ने इसी मुद्दे का उठाया है.
सेंसर बोर्ड के एक स्रोत ने बताया कि, "सिंघम रिटर्न को अभी तक प्रमाण पत्र के लिए हमारे पास नहीं भेजा गया है . हम फिल्म देखने के बाद चीजों पर फैसला करेंगे. "
फिलहाल अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ 15 अगस्त को रिलीज होनेवाली है. फिल्म में उनके आपोजिट करीना कपूर काम कर रही है. दर्शक भी फिल्म को इंतजार कर रहें है. एक्शन से लबालब यह फिल्म विवादों में फंसती है या बाहर निकलती है यह तो सेंसर बोर्ड ही तय करेगा.