अभिनेता ऋषि कपूर अमेरिका में कैंसर का इलाज कराने के बाद वतन लौट आए हैं. अभिनेता पिछले साल न्यूयार्क गए थे. वह मंगलवार सुबह भारत लौट आए. अभिनेता (67) ने वतन वापस आने की खबर टि्वटर पर साझा की और लगातार समर्थन के लिए अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया है. कपूर ने ट्वीट किया, ‘11 महीने 11 दिन बाद वापस घर आया. आप सबको शुक्रिया. ‘ अमेरिका में उनके उपचार के दौरान उनकी पत्नी और अदाकारा रह चुकीं नीतू कपूर भी साथ थीं.
शाहरूख खान, आलिया भट्ट, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, अनुपम खेर और अभिषेक तथा ऐश्वर्या राय बच्चन समेत बॉलीवुड की अन्य शख्सियतों ने वहां उनसे जाकर मुलाकात की थी.
ऋषि कपूर ने गुजरे साल अपनी फैमिली के दो बड़े स्तंभों को खो दिया. उनकी मां कृष्णा राज कपूर को पिछले साल 1 अक्टूबर को निधन हो गया था. वे अपनी मां के अंतिम संस्कार पर नहीं पहुंच पाये थे. इसी साल मई में कपूर खानदार की अपनी सबसे बड़ी धरोहर आरके स्टूडियो को बेचना पड़ा.
अभिनेता और द कपिल शर्मा के होस्ट कपिल शर्मा ने भी ऋषि कपूर को अलग ही अंदाज में स्वागत किया. कपिल ने ट्विटर पर लिखा,’ वेलकम बैक सर. भगवान आपको अच्छी सेहत और ढेर सारी खुशियों से नवाजे.’
गौरतलब है कि ऋषि कपूर पिछले एक साल से न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे थे. हालांकि इस दौरान ने सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रशंसकों से जुड़े रहे. इलाज के दौरान उनकी पत्नी नीतू कपूर मजबूती से उनके साथ खड़ी रहीं. वहीं बेटे रणबीर कपूर भी समय-समय पर पिता के पास मौजूद रहते थे.