किसी की बात पर ध्यान नहीं देना और धैर्य रखना सीखा है : वाणी कपूर
मुंबई : फिल्म उद्योग में अपने छह साल के कॅरियर में वाणी कपूर ने लोगों के साथ सही व्यवहार बनाये रखने के साथ काफी सबक सीखे हैं. अभिनेत्री ने 2013 की फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह तेलुगू फिल्म ‘आहा कल्याणम’ में नजर आई थीं जो हिंदी […]
मुंबई : फिल्म उद्योग में अपने छह साल के कॅरियर में वाणी कपूर ने लोगों के साथ सही व्यवहार बनाये रखने के साथ काफी सबक सीखे हैं. अभिनेत्री ने 2013 की फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह तेलुगू फिल्म ‘आहा कल्याणम’ में नजर आई थीं जो हिंदी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ का रीमेक थी. वह बाद में रणबीर सिंह के साथ ‘बेफिक्रे’ में भी दिखी थीं. अब उनकी अगली फिल्म ‘वॉर’ रिलीज होने वाली है.
वाणी ने बताया, ‘मैंने सीखा है कि आपको मोटी चमड़ी रखना, ढेर सारा धैर्य और हमेशा अच्छे बने रहना जरूरी होता है. आपका रवैया सही होना चाहिये. आपका रवैया बेहद महत्वपूर्ण है.”
उन्होंने कहा, ‘मैं खुशमिजाज, अच्छे लोगों के साथ काम करना चाहती हूं, जिसमें सकारात्मक नजरिया हो. वैसे लोग नहीं जो नकचढ़े, शिकायती और नखरे दिखाने वाले हों.’
अभिनेत्री ने कहा कि वह अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं. 31 वर्षीया अभिनेत्री सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘वॉर’ में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आने वाली हैं. यह फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.