प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. दोनों को अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है. इस इंटरनेशनल जोड़ी की तसवीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में निक जोनास एक मंच पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा भीड़ में अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ नजर आ रही हैं. गाते-गाते निक प्रियंका को आई लव यू कहते हैं.
इसके बाद निक पहले प्रियंका चोपड़ा की मां की तरफ आते हैं और फिर प्रियंका से मिलते हैं. निक के आई लव यू कहने के बाद प्रियंका शरमाती नजर आईं. यूजर्स कमेंट करते हुए इस कपल के बेस्ट कपल बता रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/B2SBk43BNcz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
हाल ही में निक जोनास ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था. इसमें निक सिगार पीते हुए नजर आये थे. इस फोटोशूट की एक तसवीर निक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. इस फोटो को शेयर करते हुए निक ने कैप्शन में लिखा,’ पहला शख्स जिसने 30 साल से कम होने के बावजूद अपनी फेवरेट मैगजीन के लिए हाथों में सिगार थामे हुए पोज किया है.’
https://www.instagram.com/p/B2CZIYohiBv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
हालांकि इस तसवीर की वजह से निक जोनास को ट्रोल भी होना पड़ा. एक यूजर ने लिखा,’ आपकी पत्नी को अस्थमा है. मुझे उम्मीद है कि जब भी वह आसपास होगा आप धूम्रपान नहीं करेंगे.’ कुछ यूजर्स ने हाथों में सिगार थामने को लेकर भी उन्हें ट्रोल किया.
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आयेंगी. शोनाली बोस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रियंका के अलावा फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी मुख्य भूमिका में हैं.