नीतू कपूर ने सालों बाद किया खुलासा- फोटोशूट के लिए हेयर ड्रेसर का हाथ…

नीतू कपूर हाल ही में अपने पति ऋषि कपूर के साथ न्‍यूयॉर्क से लौटी हैं. ऋषि कपूर कैंसर का इलाज करवाकर स्‍वदेश लौट हैं. नीतू कपूर पूरी इलाज के दौरान ऋषि के साथ मजबूती से खड़ी रहीं और उनका पूरा ख्‍याल रखा. कपूर खानदान उनके लौट आने से बेहद खुश है. इस बीच नीतू कपूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2019 2:13 PM

नीतू कपूर हाल ही में अपने पति ऋषि कपूर के साथ न्‍यूयॉर्क से लौटी हैं. ऋषि कपूर कैंसर का इलाज करवाकर स्‍वदेश लौट हैं. नीतू कपूर पूरी इलाज के दौरान ऋषि के साथ मजबूती से खड़ी रहीं और उनका पूरा ख्‍याल रखा. कपूर खानदान उनके लौट आने से बेहद खुश है. इस बीच नीतू कपूर ने इंस्‍टाग्राम पर एक मैगजीन कवर शेयर किया है जिसपर उनकी तसवीर है. उन्‍होंने इससे जुड़ा एक दिलचस्‍प किस्‍सा भी शेयर किया है. अभिनेत्री ने बताया कि‍ इस तसवीर में जो हाथ की तसवीर है वह उनकी नहीं है.

नीतू कपूर ने लिखा,’ काबिल फोटोग्राफर राकेश श्रेष्‍ठा का कॉन्‍सेप्‍ट ऐसे कवर का थी जिसपर रेड लिपस्टिक और रेड नेलपॉलिश वाले हाथ दिखे. मेरे नाखून छोटे थे इसलिये हमने मेरी हेयरड्रेसर का हाथ इस्‍तेमाल किया. हाथ का पोश्चर बहुत ही अजीब लग रहा है.’

नीतू कपूर ने बीते दिनों 11 महीने बाद भारत वापस लौटने पर एक भावुक पोस्‍ट लिखा था. उन्‍होंने अपनी एक तसवीर शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा था,’ पिछले 11 महीने किधर गये ? यह एक लंबा सफर था. यह एक ऐसा चरण था जिसने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मुझे काफी हद तक बदल भी दिया.’

हाल ही में एक इंटरव्‍यू में नीतू ने खुलासा किया था कि यह सुनने के बाद रणबीर का क्‍या रियेक्‍शन था. टाइम्‍स नाउ को दिये एक इंटरव्‍यू में नीतू कपूर ने बताया था कि ,’ रणबीर कपूर को जैसे ही ऋषि कपूर को कैंसर होने की बात पता चली, उनकी आंखों से आंसू टपकने लगे थे. कुछ घंटों तक रणबीर यह मानने के लिए तैयार ही नहीं थे. लेकिन कुछ देर बाद उसने खुद को संभाला और मुझसे कहा, चलिये इसका सामना करते हैं.’

Next Article

Exit mobile version