VIDEO : प्रियंका चोपड़ा ने जब होटल में फैन को लगा लिया गले…

प्रियंका चोपड़ा किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे होटल में अपने फैंस से मिलती नजर आई. इस दौरान एक फैन को उन्‍होंने गले से लगा लिया. इस वीडियो में प्रियंका होटल लॉबी में इंतजार कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2019 8:33 AM

प्रियंका चोपड़ा किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे होटल में अपने फैंस से मिलती नजर आई. इस दौरान एक फैन को उन्‍होंने गले से लगा लिया. इस वीडियो में प्रियंका होटल लॉबी में इंतजार कर रहे अपने फैंस से मिलने आती हैं और कैमरे के सामने पोज देती हैं. इस दौरान एक महिला कहती हैं कि आज मेरी बेटी का बर्थडे है. इसपर प्रियंका अपनी बांहें खोलते हुए बर्थडे गर्ल को बुलाती है और उसे प्‍यार से लगे लगाती हैं.

प्रियंका उसे प्‍यार से जन्‍मदिन की बधाई देते हुए कहती हैं,’ मैं आपको अपना दिल देती हूं.’ वहां मौजूद सभी लोग तालिया बजाते हैं. देसी गर्ल के इस वीडियो की खूब तारीफ हो रही है और यूजर्स इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- यही वजह है कि लोग प्रियंका चोपड़ा के दीवाने हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मैं तबसे उनका प्रशंसक हूं जिस दिन उन्‍होंने ताज जीता था और हमारे देश को गौरवान्वित कराया था. मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं जिस तरह से वे पूछे गए सवालों के जवाब देती हैं. विश्व के मेरे सबसे प्यारे जोड़े को शुभकामनायें. लव यू निकयंका.’

बता दें कि यह वीडियो टोरंटो के एक होटल का है, जहां अभिनेत्री अपनी आनेवाली बॉलीवुड फिल्‍म ‘द स्‍काई इज पिंक’ की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग के लिए पहुंची थीं. फिल्‍म का निर्देशन शोनाली बोस ने किया है. फिल्‍म में प्रियंका चोपड़ा के अलावा फरहान अख्‍तर और जायरा वसीम मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म 11 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.