IIFA में छाया ”अंधाधुन” का जादू, चार पुरस्कार अपने नाम किये
मुंबई : भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईआईएफए) के 20वें संस्करण में भी श्रीराम राघवन की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘अंधाधुन’ छाई रही. फिल्म ने तकनीकी श्रेणी में संपादन और पटकथा समेत चार पुरस्कार अपने नाम किये. ‘आईआईएफए रॉक्स’ कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया. राघवन ने अरिजीत बिस्वास, पूचा लाढ़ा, योगेश चंद्रेकर के साथ आयुष्मान […]
मुंबई : भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईआईएफए) के 20वें संस्करण में भी श्रीराम राघवन की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘अंधाधुन’ छाई रही.
फिल्म ने तकनीकी श्रेणी में संपादन और पटकथा समेत चार पुरस्कार अपने नाम किये. ‘आईआईएफए रॉक्स’ कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया.
राघवन ने अरिजीत बिस्वास, पूचा लाढ़ा, योगेश चंद्रेकर के साथ आयुष्मान खुराना और तब्बू अभिनीत ‘अंधाधुन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार साझा किया.
पूजा को संपादन में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला जबकि ‘साउंड मिक्सिंग’ का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार अजय कुमार पीबी गया. डेनियल बी जॉर्ज सर्वश्रेष्ठ ‘बैकग्राउंड म्यूजिक’ का पुरस्कार मिला.
वहीं, फिल्म ‘तुम्बाड’ ने तकनीकी श्रेणी में दो पुरस्कार अपने नाम किये, इनमें ‘साउंड डिजाइन’ का पुरस्कार कुणाल शर्मा जबकि ‘स्पेशल इफेक्ट्स’ (विजुअल्स) का पुरस्कार फिल्मगेट फिल्म्स एबी के नाम रहा.