नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा शरवानी को कथित तौर पर ठगने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. आरोपियों ने खुद को ऑस्ट्रेलियाई कर अधिकारी बताकर ठगी की.
आरोपियों ने ईशा को वेस्टर्न यूनियन और आरआईए मनी ट्रांसफर के जरिये 5700 ऑस्ट्रलियाई डॉलर (करीब तीन लाख रुपये) स्थानांतरित करने के लिए फुसलाया.
अभिनेत्री ईशा शरवानी अब ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रहती हैं. यह गिरफ्तारियां साइबर अपराध इकाई ने की है. शरवानी ‘किसना’ और ‘लक बाई चान्स’ सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं.