19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: शूटर दादी बनी तापसी और भूमि ने ”सांड की आंख” पर लगाया निशाना, देखें दमदार ट्रेलर

‘शूटर दादी’ चंद्रो तोमर और ‘रिवॉल्वर दादी’ प्रकाशी तोमर के जीवन पर बनी फिल्म ‘सांड की आंख’ (Saand Ki Aankh) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दरअसल यह फिल्‍म दो उम्रदराज शार्पशूटर महिलाओं, प्रकाशी तोमरऔर चंद्रो तोमर की कहानी है, जो जोहरी गांव से हैं. प्रकाशी के किरदार में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) हैं और […]

‘शूटर दादी’ चंद्रो तोमर और ‘रिवॉल्वर दादी’ प्रकाशी तोमर के जीवन पर बनी फिल्म ‘सांड की आंख’ (Saand Ki Aankh) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दरअसल यह फिल्‍म दो उम्रदराज शार्पशूटर महिलाओं, प्रकाशी तोमरऔर चंद्रो तोमर की कहानी है, जो जोहरी गांव से हैं.

प्रकाशी के किरदार में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) हैं और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) चंद्रो तोमर का रोल निभाती नजर आ रही हैं. इस दीवाली पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है.

फिल्म का ट्रेलर दमदार है. ट्रेलर में तापसी और भूमि का अभिनय आपको बेहद पसंद आएगा. इसमें कई दमदार डायलॉग भी सुनने को मिलेंगे,जिनमें कुछ आपको गुदगुदाएंगे तो कुछ ऐसे डायलॉग हैं जो आपको भावुक कर जाएंगे.

फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा चुका है. अनुराग कश्यप की फिल्म ‘सांड की आंख’ में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर के अलावा ‘मुक्काबाज’ फेम विनीत सिंह भी नजर आएंगे. वहीं, फिल्म में प्रकाश झा भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं.

आप भी देखें फिल्म का ट्रेलर-

https://www.youtube.com/watch?v=-uA-ONin_5M

यहां यह जानना गौरतलब है कि चंद्रो तोमर विश्व की सबसे प्रौढ़ महिला शूटर के नाम से जानी जाती हैं, जिनकी उम्र 87 साल है औरइनकेबारे में कहतेहैं कि वह आज भी अपने बिस्तर पर शूटिंग गन रखकर सोती हैं.

उनके अलावा उनकी ननद 81 साल की प्रकाशी तोमर भी उन्हीं को देखकर शूटिंग करने लगीं. 65 साल की उम्र में शूटिंग की प्रैक्टिस शुरू करने के बाद चंद्रो ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने 25 नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और सारे टूर्नामेंट जीते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें