Friday, March 28, 2025
26.4 C
Ranchi
March 28, 2025 | 02:51 am

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

”कबीर सिंह” विवाद पर बोले शाहिद कपूर – ”बाजीगर” में जब शाहरुख ने शिल्‍पा को मारा था…

Advertisement

‘कबीर सिंह’ इस साल की सबसे बड़ी ब्‍लॉ‍कबस्‍टर फिल्‍मों में से एक है. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की जोड़ी को पसंद किया गया. एक तरफ फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धाकड़ कमाई की लेकिन इसे लोगों के गुस्‍से का भी सामना करना पड़ा. लोगों ने एक फिल्‍म को सेक्सिस्ट और महिला विरोधी कहा. वहीं […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

‘कबीर सिंह’ इस साल की सबसे बड़ी ब्‍लॉ‍कबस्‍टर फिल्‍मों में से एक है. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की जोड़ी को पसंद किया गया. एक तरफ फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धाकड़ कमाई की लेकिन इसे लोगों के गुस्‍से का भी सामना करना पड़ा. लोगों ने एक फिल्‍म को सेक्सिस्ट और महिला विरोधी कहा. वहीं सोशल मीडिया पर उस सीन को हटाने की मांग उठी जिसमें शाहिद अभिनेत्री कियारा को थप्‍पड़ मारता है. अब शाहिद कपूर ने खुद एक इवेंट में फिल्‍म को लेकर उठाये गये सवालों के जवाब दिये हैं.

हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शाहिद कपूर ने अपने करियर और फिल्म ‘कबीर सिंह’ में अपने किरदार को लेकर चुप्‍पी तोड़ी है. शाहिद ने कहा,’ सिनेमा जिंदगी का आईना है. यह सच दिखाता है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ यह (कबीर सिंह) एक अडल्‍ट फिल्‍म थी और अडल्‍ट सही और गलत में फर्क कर सकते हैं. क्‍या आप यह कहेंगे कि आपको मि.बच्‍चन ने चोरी करना सिखाया ? आप जानते हैं कि आप सिनेमा देख रहे हैं. यह एक फिक्‍शन है, है ना ?’

अभिनेता ने कहा,’ मैंने कई बार ऐसे हालात देखे हैं. कोई कपल अगर झगड़ा करता है और कोई तीसरा उसे देख रहा होता है तो उसका न‍जरिया कुछ और ही होगा. अंत में दोनों एकदूसरे से प्‍यार करते हैं. मैंने कई इंडिपेंडेंट महिलाओं को सिंपल लड़कों को डेट करते देखा है और इसका उलटा भी होता है. जिंदगी ऐसी ही है. यह आपको तय करना चाहते हैं कि फिल्‍म में से आप क्‍या लेना चाहते हैं ?’

शाहिद कपूर ने कहा,’ हमने दो महीने तक फिल्‍म का प्रमोशन किया. अगर किसी ने टिकट लिया है तो वह उसमें कुछ देखना चाहता है. फिल्‍म एक बिगड़े हुए करेक्‍टर के बारे में है. प्रीति का किरदार मजबूत है. वह उस परिस्थिति में खुद को संभालती है लेकिन कबीर खुद को नहीं संभाल पाता है. सभी को जिंदगी में एक प्रीति की जरूरत है. किसी ने बाजीगर पर सवाल नहीं उठाये जब शाहरुख खान ने शिल्‍पा शेट्टी को ऊंचाई से ढकेल कर मार दिया, या तब नहीं जब संजू में रणबीर कपूर ने सोनम कपूर के गले में कमोड पहनाते हुए कहा यह तुम्‍हारा मंगलसूत्र है. सब कबीर सिंह के पीछे क्‍यों पड़े हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें