प्रियंका चोपड़ा ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा – सलमान और मेरे बीच कोई इश्‍यू नहीं…

प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो किसी भी विवाद से निकलना जानती हैं. वह एक इंटरनेशनल स्टार हैं. दुनियाभर में उनके लाखों प्रशंसक हैं और सभी उनके बेहद प्‍यार करते हैं. हालांकि पिछले साल अमेरिकन सिंगर निक जोनास संग शादी करने से पहले प्रियंका ने निजी कारण की वजह से सलमान खान की फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 9:53 AM

प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो किसी भी विवाद से निकलना जानती हैं. वह एक इंटरनेशनल स्टार हैं. दुनियाभर में उनके लाखों प्रशंसक हैं और सभी उनके बेहद प्‍यार करते हैं. हालांकि पिछले साल अमेरिकन सिंगर निक जोनास संग शादी करने से पहले प्रियंका ने निजी कारण की वजह से सलमान खान की फिल्‍म भारत छोड़ दी थी. इसके बाद ऐसी खबरें आने लगी कि प्रियंका चोपड़ा के इस रवैये से सलमान खान बेहद खफा हैं. अब इस पूरे मामले पर ‘देसी गर्ल’ ने चुप्‍पी तोड़ दी है.

हाल ही में मुंबई मिरर को दिये एक इंटरव्‍यू में अभिनेत्री ने सलमान खान संग अपने रिश्‍ते के बारे में बात की. उन्‍होंने साफ किया कि, अगर मुझे किसी भी चीज पर प्रति‍क्रिया देनी होती, तो मैं दे देती.

अभिनेत्री ने कहा,’ सलमान कमाल के व्‍यक्ति हैं. मैंने हमेशा उनकी प्रशंसा की है. वे मेरी और निक के रिसेप्‍शन में शामिल हुए थे, हम उनके घर गये थे, मैं उनकी बहन (अर्पिता खान) के बेहद करीब हूं. हमारे बीच ऐसा कोई इश्‍यू नहीं है.’

पिछले दिनों एक इंटरव्‍यू में सलमान खान ने कहा था कि, प्रियंका चोपड़ा से कोई नाराजगी नहीं है. उन्‍हें थोड़ा पहले बताना चाहिये था, हम उन्‍हें रोकते नहीं. उन्‍होंने कुछ शूटिंग कर ली थी और इसके बाद उन्‍होंने कहा कि वह किसी निजी कारण से आगे शूटिंग नहीं कर पायेंगी. हालां‍कि हमारे रिश्‍तों में इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा है.

प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आनेवाली फिल्‍म ‘द स्‍काई इज पिंक’ है. शोनाली बोस के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्‍तर और जायरा वसीम मुख्‍य भूमिका में हैं. बीते दिनों टोरंटो इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग रखी गई थी, फिल्‍म को बेहद सराहा गया था. फिल्‍म 11 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version