हाउसफुल 4 का पोस्टर्स हुआ लॉन्च, गंजे अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख का दिलचस्प अंदाज

मुंबईः अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर के मुताबिक अक्षय कुमार डबल रोल में नजर आएंगे. पोस्टर्स को अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने ये भी बताया कि फिल्म का ट्रेलर 27 सितंबर को बड़े पर्दे पर आएगा. पोस्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 6:43 PM

मुंबईः अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर के मुताबिक अक्षय कुमार डबल रोल में नजर आएंगे. पोस्टर्स को अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने ये भी बताया कि फिल्म का ट्रेलर 27 सितंबर को बड़े पर्दे पर आएगा.

पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- मिलिए 1419 के राजकुमार बाला और 2019 के लंदन रिटर्न हैरी से. कंफ्यूजन और मेडनैस का धमाका. फिल्म हाउसफुल का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होगा. पोस्टर में अक्षय कुमार दो अलग-अलग गेटअप में नजर आ रहे हैं.

फ्लैशबैक सीन में अक्षय 1419 के राजकुमार बाला और करंट टाइम में अक्षय हैरी होंगे, जो कि लंदन से इंडिया वापस आय़ा है. सोशल मीडिया पर पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि बीते दिनों ही हाउसफुल 4 का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें यह कहा गया था कि 16वीं सदी से 21वीं सदी के युग में एंट्री के लिए तैयार रहें.

पोस्टर्स में ऐसा दिख रहा है. जानकारी के मुताबिक, हाउसफुल 4 काफी बजट में बन रही है. स्टारकास्ट भी काफी बड़ी है. फिल्‍म पहले साजिद खान डायरेक्ट कर रहे थे लेकिन अब इसे फरहाद सामजी बना रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यह कॉमिडी फिल्‍म पुनर्जन्म पर आधारित है.

Next Article

Exit mobile version