बोले शाहरूख,बेटा अबराम मेरी नई ”अलार्म घडी”

सुपरस्टार शाहरुख खान अपने बेटे अबराम को लेकर बेहद खुश है. उनका कहा है कि, ‘ मेरा बेटा मुझे तनहाई में सुकून देता है. मेरी हर सुबह सबसे छोटे बेटे अबराम की शालीनता और प्यार से सुहावनी बन गई हैं. शाहरुख ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "मेरे पास एक नई अलार्म घड़ी है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 1:39 PM

सुपरस्टार शाहरुख खान अपने बेटे अबराम को लेकर बेहद खुश है. उनका कहा है कि, ‘ मेरा बेटा मुझे तनहाई में सुकून देता है. मेरी हर सुबह सबसे छोटे बेटे अबराम की शालीनता और प्यार से सुहावनी बन गई हैं.

शाहरुख ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "मेरे पास एक नई अलार्म घड़ी है और इसकी आवाज कर्णकटु या रोबोट जैसी नहीं है, बल्कि यह तो मुस्कुराती है जो मेरे दिल को जगा देती है. मेरा छोटा अबराम."

शाहरुख के तीन बच्चे हैं. इनमें से बड़ा बेटा आर्यन और बेटी सुहाना पत्नी गौरी से है, जबकि अबराम का जन्म सेरोगेसी प्रक्रिया से हुआ.शाहरूख का कहना है कि बेटे अबराम को मुस्‍कुराता चेहरा मुझे नई जिदंगी देता है.

शाहरूख फिलहाल अपनी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ को लेकर बिजी है. फिल्‍म के प्रमोशन के लिए शाहरूख वर्ल्‍ड टूर का आयोजन भी किया है.

Next Article

Exit mobile version