रणबीर कपूर ने आलिया संग यूं मनाया बर्थडे, Photo Viral

बॉलीवुड के ‘चॉकलेटी हीरो’ रणबीर कपूर आज अपना 37वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. उनका बर्थडे शुक्रवार शाम को उनके घर पर ही मनाया गया. रणबीर कपूर की बर्थडे पार्टी में कई सितारे नजर आये. आलिया भट्ट भी खासतौर पर रणबीर कपूर के बर्थडे पार्टी में शामिल होने पहुंची थी. आलिया और रणबीर की कुछ तसवीरें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2019 2:08 PM

बॉलीवुड के ‘चॉकलेटी हीरो’ रणबीर कपूर आज अपना 37वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. उनका बर्थडे शुक्रवार शाम को उनके घर पर ही मनाया गया. रणबीर कपूर की बर्थडे पार्टी में कई सितारे नजर आये. आलिया भट्ट भी खासतौर पर रणबीर कपूर के बर्थडे पार्टी में शामिल होने पहुंची थी. आलिया और रणबीर की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. एक तसवीर में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और आलिया संग नजर आ रहे हैं. दूसरे तसवीर में सभी दोस्‍त नजर आ रहे हैं.

रणबीर की मां नीतू कपूर ने भी बेटे के जन्‍मदिन पर एक भावुक पोस्‍ट लिखा है. खास बात है कि नीतू कपूर ने रणबीर की कई पुरानी तस्वीरें भी साझा की हैं. इन तस्वीरों में रणबीर अपना जन्मदिन मनाते हुए नजर आ रहे हैं.

तसवीरों को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा,’ यह दिन आपके साथ बहुत कुछ लेकर आते हैं. जब कोई इवेंट मैनेजर्स नहीं हुआ करते थे. हम लोग जन्मदिन से एक हफ्ते पहले शॉपिंग के लिए जाया करते थे, जब हम लोग डांस कंपीटीशन और फैन्सी ड्रेस तोहफों के लिए बहुत क्रेजी रहते थे. उस समय बर्थडे के तोहफा बेहद अहम हुआ करता था. मैं यही दुआ करती हूं कि जहां भी तुम जाओ अपने पीछे अच्‍छाई छोड़ो.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ आप जब हमारी ताकत होते हैं और बिना कहे हमारे बात समझ जाते हैं… जब आप अपने आसपास सभी को प्रोत्‍साहित करते हैं तो यह सबके दिलों को खुश कर देता है. हमेशा खुश रहा आरके.’

रणबीर कपूर के बर्थ में शामिल होने के लिए दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, आमिर खान, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, आदित्‍य रॉय कपूर, जोया अख्‍तर, करण जौहर और रोहित धवन समेत कई सितारे पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version