खास बातचीत: कभी वाणी कपूर भी हुआ करती थी रितिक की दीवानी
उर्मिला कोरीयशराज बैनर की फिल्म वॉर रिलीज को तैयार है, जो साल की सबसे धमाकेदार एक्शन मूवी कही जा रही है. यह हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. पहली बार रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक साथ दिखेंगे, जिसमें वाणी कपूर भी अहम रोल में रितिक के अपोजिट दिखेंगी. पेश है वाणी कपूर […]
उर्मिला कोरी
यशराज बैनर की फिल्म वॉर रिलीज को तैयार है, जो साल की सबसे धमाकेदार एक्शन मूवी कही जा रही है. यह हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. पहली बार रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक साथ दिखेंगे, जिसमें वाणी कपूर भी अहम रोल में रितिक के अपोजिट दिखेंगी. पेश है वाणी कपूर से हुई खास बातचीत.
-‘बेफिक्रे’ के बाद आपकी फिल्म वॉर रिलीज हो रही है. इस बीच आपने क्या किया?
मैंने खूब ट्रैवल किया. लगभग पूरा यूरोप घूमा. यूरोप में मेरी बहन रहती है, तो यह ज्यादा मजेदार रहा. फैमिली के साथ खूब इंज्वॉय किया. इस बीच कई सारी फिल्में देखीं. फिल्में देखकर ही मैं बड़ी हुई हूं, इसे आप मेरा पहला प्यार भी कह सकते हैं.
-वॉर में आपको क्या खास लगा?
इस फिल्म को लेकर मैं बहुत उत्साहित थी कि दो बेहतरीन परफॉर्मर के साथ काम करने वाली हूं. मैंने भी काफी मेहनत की है. डांस पर बहुत काम किया है. ‘घुंघरू टूट गये’ गाने के मेकिंग वीडियो में आपने देखा होगा कि कितनी मेहनत लगी है. तीन महीने रिहर्सल की. इसे स्वीमिंग पूल में करना था, जिसके लिए बॉडी बैलेंस की जरूरत थी. एक बार तो मैं गिर भी गयी थी, जिससे पैर में चोट आयी थी. मैं एक इंडिपेंडेंट लड़की के रोल में रितिक रोशन के अपोजिट हूं.
-रितिक और टाइगर में से फेरवेट एक्टर कौन हैं?
दोनों ही बहुत ही अच्छे हैं और मेरे साथ भी बहुत अच्छी ट्यूनिंग रही, तो मैं कैसे इनमें से एक को चुन सकती हूं. हां, रितिक को मैंने बहुत फिल्मों में देखा है. जब पूरे देश को उन पर क्रश था तब मैं भी उनकी दीवानी हुआ करती थी. वह सेट पर को-एक्टर्स के साथ काफी फ्रेंडली होते हैं और एक नॉर्मल इंसान की तरह पेश आते हैं. इसमें टाइगर श्रॉफ के साथ मेरा कोई सीन नहीं है. ऑफ कैमरा वह बहुत कम बोलते हैं. बहुत ही अच्छे इंसान हैं, मगर चुपचाप रहते हैं. मगर अपने दोस्तों के बीच ज्यादा कंफर्ट फील करते हैं.
-यह एक्शन फिल्म है, जिसमें दो एक्शन के महारथी हैं. लगा नहीं कि स्पेस कम मिलेगा?
यह एक्शन फिल्म है, लेकिन मेरा रोल भी महत्वपूर्ण है. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने मेरे कैरेक्टर को बहुत अच्छे से लिखा है. मैंने ऐसा किरदार पहले कभी नहीं किया. जहां तक बात स्क्रीन स्पेस की है, तो यह देख कर मैं फिल्म नहीं करती. ऐसी कई फिल्में होती हैं, जिसमें आप पूरी फिल्म में होते हैं, लेकिन लोग आपको याद नहीं रख पाते. वहीं कभी-कभी छह मिनट का रोल भी लोगों के जेहन में रह जाता है. मुझे लगता है कि हमें कहानी को महत्व देना चाहिए. यह नहीं सोचना चाहिए कि किसी हीरो का रोल बड़ा या छोटा है. आखिरकार कोई फिल्म टीम एफर्ट से बनती है. कल को यह फिल्म सफल होती है, तो क्या मैं खुशी नहीं मनाऊंगी. मैं इम्पैक्टफुल रोल करने में यकीन करती हूं, बड़ा या छोटा नहीं.
-अब तक की जर्नी में कितना बदलाव पाती हैं?
कोई भी इंडस्ट्री हो, आप समय के साथ सीखते हैं. आप में कई बदलाव आते हैं. मैं लकी हूं कि मुझे बहुत ही अच्छे एक्टर्स का साथ मिला है, फिर चाहे रणवीर सिंह, सुशांत सिंह राजपूत, रितिक रोशन या फिर रनबीर कपूर. ये सभी भले ही अलग-अलग हैं, लेकिन एक चीज इनमें कॉमन है कि सभी बहुत समर्पित हैं. बहुत ही फोकस्ड हैं. वे किसी भी चीजों को ग्रांटेंड नहीं लेते हैं. उन्हें अपने फील्ड और उससे जुड़ी चीजों की बहुत कद्र है. मैंने भी उन्हीं को फॉलो करना सीखा है. हर किरदार अलग होता है, फिर उसके लिए खुद को तैयार करना पड़ता है. इस प्रोसेस में आप बहुत कुछ सीख लेते हैं. इस फील्ड की यह खासियत है कि आप हमेशा कुछ नया सीखते हैं.
-आप यशराज बैनर की फिल्मों में लगातार नज़र आ रही हैं, भले ही टिकट खिड़की पर अब तक आपकी फिल्में कुछ खास नहीं कर पायीं?
यशराज की खास बात य है कि उन्हें मुझ पर भरोसा है. मैं उनकी रिश्तेदार नहीं लगती. मैंने कई ऑडिशंस दिये हैं. उन्होंने लगा कि मैं अच्छा कर सकती हूं तभी मौके मिल रहे हैं. ‘बेफिक्रे’ के लिए मैंने लगातार तीन महीने तक ऑडिशन दिये थे. आदि सर को मैं ‘शुद्ध देशी रोमांस’ की तारा ही लगती थी. जबकि उनसे बहुत कम मिलना-जुलना हुआ है. कल को अगर उन्हें लगेगा कि फलां भूमिका के साथ मैं न्याय नहीं कर पा रही हूं, तो वे मुझे भी हटा देंगे. मुझे लॉन्च किया है, इसका मतलब यह नहीं कि वे मुझे हर फिल्म देंगे. आदित्य सर ने हमेशा प्रतिभा को मौका दिया है. दूसरी कोई बात नहीं है.
-आदित्य चोपड़ा को बतौर मेंटोर कैसा पाती हैं?
वह बेस्ट मेंटोर हैं. वह बहुत ही इंटेलिजेंट हैं. मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं. वे सामने से बोलते हैं कि कल को अगर तुम्हें मेरी फिल्म पसंद नहीं आयी, तो तुम मुझे मना भी कर सकती हो. मुझे बुरा नहीं लगेगा. वह लोगों को स्पेस देना जानते हैं. उनकी भावनाओं की कद्र करते हैं.
-क्या यशराज बैनर के परे भी आपकी फिल्म करने की प्लानिंग है?
मैं उम्मीद करती हूं कि इतने अच्छे-अच्छे फिल्मकार जो फिल्में बना रहे हैं, मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिले. मुझे यशराज के अलावा भी कई स्क्रिप्ट ऑफर हुए. लेकिन कुछ न कुछ कारणों से बात नहीं बनी. वैसे आजकल वेब सीरीज का ट्रेंड है, जिसमें नये-पुराने सभी कलाकारों को मौके मिल रहे हैं. आगे मैं वेब सीरीज जरूर करना चाहूंगी.
2 अक्तूबर को रिलीज होगी फिल्म
यशराज बैनर की’वॉर’ इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक बतायी जा रही है. ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर स्टारर फिल्म का एक पार्टी सॉन्ग ‘घुंघरू’ दुनिया के सबसे महंगे लोकेशन अमाल्फी समुद्र तट पर शूट किया गया है. इसके लिए पोस्तियानो बीच पर करीब 150 मॉडल्स खासतौर से लाये गये थे. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद कहते हैं- ‘ऋतिक और वाणी कपूर की जोड़ी में शानदार केमिस्ट्री दिखेगी. पहली बार ऋतिक और टाइगर श्रॉफ साथ काम कर रहे हैं. एक्शन से भरपूर यह फिल्म 2 अक्तूबर को सिनेमाघरों में होगी.