दिवाली पर धमाका के लिए तैयार ”हाउसफुल 4”
मुंबई : दर्शकों को अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 का बेसब्री से इंतजार है. अक्षय बीच-बीच में इसके नये-नये पोस्टर्स रिलीज कर लोगों के मन में उत्सुकता जगाते जा रहे हैं. बीते दिनों अक्षय ने इसका फिर एक मजेदार पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें लिखा है- मिलिए 1419 के राजकुमार बाला […]
मुंबई : दर्शकों को अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 का बेसब्री से इंतजार है. अक्षय बीच-बीच में इसके नये-नये पोस्टर्स रिलीज कर लोगों के मन में उत्सुकता जगाते जा रहे हैं. बीते दिनों अक्षय ने इसका फिर एक मजेदार पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें लिखा है- मिलिए 1419 के राजकुमार बाला और 2019 के लंदन रिटर्न हैरी से. अक्षय के अलावा रितेश देशमुख और बॉबी देओल ने भी पोस्टर्स शेयर किये हैं.
पोस्टर के साथ लिखा है- बाला शैतान का साला. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म काफी मनोरंजक हो सकती है. हाउसफुल सीरीज की यह फिल्म पहले साजिद खान डायरेक्ट कर रहे थे, लेकिन अब इसे फरहाद सामजी बना रहे हैं. यह कॉमिडी फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित है, जिसमें 16वीं सदी से 21वीं का दौर दिखाया जायेगा.
इसमें कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, राणा डग्गुबाती, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, चंकी पांडे और जॉनी लिवर जैसे कलाकारों की लंबी फौज नजर आयेगी. यह फिल्म दिवाली के मौके पर 26 अक्तूबर को दर्शकों के बीच धमाका करेगी.