मलखान सिंह ने दी अक्षय कुमार को चेतावनी, बोले – अगर तथ्‍यों के साथ छेड़छाड़ की तो…

ग्वालियर : चंबल के पूर्व दस्यु सरगना मलखान सिंह ने कहा कि पृथ्वीराज सिंह चौहान पर बनने वाली फिल्म में यदि ऐतिहासिक तथ्यों को दरकिनार किया जाता है तो क्षत्रिय महासभा इसका विरोध करेगी. हाल ही में क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए मलखान सिंह ने शुक्रवार को कहा, ‘फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार पृथ्वीराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 8:28 AM

ग्वालियर : चंबल के पूर्व दस्यु सरगना मलखान सिंह ने कहा कि पृथ्वीराज सिंह चौहान पर बनने वाली फिल्म में यदि ऐतिहासिक तथ्यों को दरकिनार किया जाता है तो क्षत्रिय महासभा इसका विरोध करेगी. हाल ही में क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए मलखान सिंह ने शुक्रवार को कहा, ‘फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान वा बनने वाली फिल्म में काम कर रहे हैं. उन्हें फिल्म से आपत्ति नहीं है, बल्कि वे ऐसे एक्टिंग करें, जिसमें इतिहास को बिना तोड़े-मरोड़े काम हो.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ यदि ऐतिहासिक तथ्यों को दरकिनार करके फिल्म बनाई जाती है तो क्षत्रिय महासभा इसका विरोध करेगी.’ उन्होंने यह भी कहा कि यदि फिल्म निर्माता के पास पृथ्वीराज चौहान से जुड़े ऐतिहासिक तथ्य नहीं हैं तो वे उनसे संपर्क करें, और वह स्वयं पृथ्वीराज चौहान से जुड़े तथ्य उपलब्ध कराएंगे.

गौरतलब है कि मलखान सिंह का 1980 के दशक में चंबल के बीहड़ों में भयंकर खौफ था. सिंह मध्य प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे. मलखान सिंह के ऊपर कई हत्याओं और अपहरण के मामले भी दर्ज थे.

बाद में 1982 में उन्होंने अपने दस्यु दल के साथ मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और कई साल जेल में रहे। जेल से छूटने के बाद सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे और लोकसभा चुनाव में वह उत्तर प्रदेश से चुनाव भी लड़ चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version