लता मंगेशकर ने हाल ही में अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. उनके चाहनेवालों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी. अब सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने नई पीढ़ी के साथ कदमताल करते हुए इंस्टाग्राम पर भी अपना अकाउंट बना लिया है. गायिका ने सोमवार रात दो तस्वीरें साझा कर अपने प्रशंसकों को इंस्टाग्राम से जुड़ने की जानकारी दी. लता ने उनके जीवन पर आधारित किताब ‘दीदी और मैं’ के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘ नमस्कार, आज पहली बार आप सबसे इंस्टाग्राम पर जुड़ रही हूं.’
यह किताब लता मंगेशकर की बहन मीना खादीकर ने लिखी है. दूसरी तस्वीर उन्होंने अपनी बहन मीना और उषा मंगेशकर के साथ साझा की. इसमें मीना और उषा के हाथ में किताब है.
https://www.instagram.com/p/B3B25CJHbVB/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
उन्होंने लिखा, ‘ नमस्कार, कल मेरी छोटी बहन मीना खादीकर ने मुझे उसके द्वारा मुझपर लिखी हुई हिंदी किताब ‘दीदी और मैं’ की पहली प्रति भेंट की.’ लता मंगेशकर के अकाउंट को अभी इंस्टाग्राम ने अधिकृत नहीं किया है.
लता मंगेशकर फिलहाल सिर्फ 5 लोगों को फॉलो कर रही हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी. गौरतलब है कि लता मंगेशकर के जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें फोन पर बधाई दी थी, जिसकी रिकॉर्डिंग उन्होंने रविवार को ‘मन की बात’ में सुनाई थी. वहीं अमिताभ बच्चन ने भी उनके जन्मदिन पर 7 मिनट का वीडियो शेयर कर उन्हें बधाई दी थी.