बिहार में बाढ़ और जलजमाव से 15 जिलों में लगभग 21.45 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 45 राहत शिविर एवं 324 सामुदायिक रसोई चला कर राहत पहुंचाया जा रहा है. 1124 सरकारी एवं निजी नावों को लगाया गया है. रेस्क्यू जारी है वहीं इस हालात को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. बाढ़ में फंसे लोगों की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर आपकी आंखें नम हो जायेगी. अब अभिनेता रितिक रोशन ने भी बिहार की बाढ़ पर चिंता जताई है.
उन्होंने ट्वीट किया,’ मेरा दिल बिहार के उन लोगों की ओर जाता है जो लगभग एक सप्ताह से मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ से जूझ रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि स्थिति जल्द ही बेहतर हो जाएगी.’
बिहार के कई जिलों में एक हफ्ते से बारिश हो रही है. इन जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगायी गयी है. हाल ही में मनोज वाजपेयी और पंकज त्रिपाठी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील की है. वहीं अब भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने भी बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद की पहल की है.
खेसारी लाल ने फेसबुक लाइव के जरिये कहा था कि, मुझे वीडियो के माध्यम से बताईये जो जगह ज्यादा प्रभावित है. पटना ही सेंटर है जहां से पूरे बिहार में मदद पहुंचाई जा सकती है लेकिन पटना भी पानी में डूबा है. ऐसे में आपलोग मुझे रास्ता बतायें. ताकि बाढ़ पीड़ितों के लिए मैं सामान भिजवा सकूं.’