16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय कुमार ने फिल्‍म ‘लक्ष्मी बॉम्‍ब” को लेकर कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ से अपना फर्स्ट लुक बृहस्पतिवार को जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि फिल्म को लेकर वह ‘‘उत्साहित और घबराहट’ दोनों महसूस कर रहे हैं. अभिनेता ने ट्विटर पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक जारी किया जिसमें वह एक ट्रांसजेंडर लक्ष्मी का किरदार निभा रहे […]

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ से अपना फर्स्ट लुक बृहस्पतिवार को जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि फिल्म को लेकर वह ‘‘उत्साहित और घबराहट’ दोनों महसूस कर रहे हैं. अभिनेता ने ट्विटर पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक जारी किया जिसमें वह एक ट्रांसजेंडर लक्ष्मी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में हैं.

अक्षय ने पोस्ट में लिखा,’ नवरात्रि अपने भीतर छिपी देवी को नमन करने और अपनी असीम शक्ति का जश्न मनाने का त्योहार है. इस पावन अवसर पर मैं लक्ष्मी के रूप में अपना लुक आपके साथ साझा कर रहा हूं. इस किरदार को लेकर मैं उत्साहित और घबराहट दोनों महसूस कर रहा हूं… लेकिन जिन चीजों में हम सहज महसूस करते हैं उसके समाप्त होने के साथ ही जीवन शुरू होता है. सही कहा न? #lakshmibomb.’

फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस करने वाले हैं और यह अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. यह फिल्म 2011 की तमिल हॉरर कॉमेडी ‘कंचना’ का रीमेक है. ‘अनुचित बर्ताव’ और रचनात्मक मतभेदों के चलते मई में लॉरेंस इस फिल्म से हट गये थे.

हालांकि, फिल्मकार ने अपने फैसले पर फिर से विचार किया और निर्माताओं के साथ बैठक के बाद वह फिर से फिल्म का हिस्सा बन गये. ‘लक्ष्मी बम’ के निर्माता केप ऑफ गुड फिल्म्स, फॉक्स स्टार स्टूडियोज, तुषार कपूर और शबीना खान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें