Laxmmi Bomb : अक्षय कुमार ही नहीं, इन 5 एक्‍टर्स ने भी किन्‍नर के रोल से मचाई थी सनसनी

अक्षय कुमार अपनी आनेवाली फिल्‍म लक्ष्‍मी बॉम्‍ब को लेकर सुर्खियों में आ गये हैं. गुरुवार को उन्‍होंने फिल्‍म का अपना फर्स्‍टलुक साझा किया जिसके बाद प्रशंसक ‘खिलाड़ी कुमार’ की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पोस्‍टर में अक्षय मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने गुस्‍से में खड़े हैं. उन्‍होंने लाल रंग की साड़ी, चूड़ी और लाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 10:29 AM

अक्षय कुमार अपनी आनेवाली फिल्‍म लक्ष्‍मी बॉम्‍ब को लेकर सुर्खियों में आ गये हैं. गुरुवार को उन्‍होंने फिल्‍म का अपना फर्स्‍टलुक साझा किया जिसके बाद प्रशंसक ‘खिलाड़ी कुमार’ की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पोस्‍टर में अक्षय मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने गुस्‍से में खड़े हैं. उन्‍होंने लाल रंग की साड़ी, चूड़ी और लाल बिंदी लगाई हुई है. दरअसल इस फिल्‍म में अक्षय कुमार का किरदार एक किन्‍नर का है, जो इस फिल्‍म का एक अहम भाग है. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्‍म हैं और अक्षय पहली बार ऐसा किरदार निभाने जा रहे हैं.

अक्षय कुमार से पहले कई दिग्‍ग्‍ज अभिनेता हैं जो किन्‍नर का किरदार निभा चुके हैं जो उस रोल में जान फूंक चुके हैं. बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिसमें हीरो हीरोइन से ज्यादा किन्नर को तवज्जो मिली.

आशुतोष राणा

साल 1999 में आई फिल्‍म संघर्ष नहीं देखी है तो आप कहीं न कहीं चूके हैं. इस फिल्‍म में आप विलेन लज्जा शंकर पांडेय यानि आशुतोष राणा को आप कभी नहीं भूल सकते. हिंदी फिल्मों के इतिहास में आशुतोष राणा का विलेन वाला यह किरदार आज भी डरा देता है. इस किरदार के लिए आशुतोष राणा को बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था. फिल्‍म में अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

परेश रावल

साल 1997 में आई फिल्म ‘तमन्ना’ में अभिनेता परेश रावल ने किन्‍नर टिक्‍कू का किरदार निभाया था. फिल्‍म में किन्नर की ज़िंदगी को सकारात्मक तरीके से दिखाया गया है. इस किरदार को उन्होंने बखूबी पर्दे पर उतारा था जिसके लिए उनकी सराहना की गई. सामाजिक मुद्दे पर बनने वाली इस फिल्‍म को उस साल राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी मिला था.

रवि किशन

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने फिल्म ‘रज्जो’ में एक किन्‍नर का अहम रोल निभाया था. फिल्म में हीरो से ज्यादा रवि किशन के इस लुक की तारीफ की गई थी. रवि किशन ने इस किरदार के साथ न्‍याय किया था.

प्रशांत नारायणन

इमरान हाशमी और जैकलीन फर्नांडिस स्‍टारर फिल्म ‘मर्डर 2’ में प्रशांत नारायणन ने किन्नर का निभाया था. फिल्‍म में उन्‍होंने निगेटिव किरदार निभाया था जो लड़कियों को टॉर्चर करता है. फिल्म में प्रशांत के किरदार को पसंद किया गया था.

सदाशिव अमरापुरकर

साल 1991 में रिलीज हुई संजय दत्त की फिल्म ‘सड़क’ में सदाशिव अमरापुरकर ने किन्नर का किरदार निभाया था. इस किरदार के लिए सदाशिव को बेस्ट निगेटिव किरदार के लिए फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी मिला था.

Next Article

Exit mobile version