Durga Puja 2019 : मां दुर्गा के दरबार परिवार संग पहुंचीं काजोल, इन अभिनेत्र‍ियों ने भी की पूजा-अर्चना

देशभर में नवरात्रि‍ का धूम है और लोग बढ़चढ़ कर दुर्गा पूजा में हिस्‍सा ले रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड की कई अभिनेत्र‍ियों ने भी दुर्गा पूजा का सेलीब्रेशन शुरू कर दिया है. शुक्रवार को छठे दिन काजोल अपनी मां तनुजा और बहन तनीषा मुखर्जी और बाकी रिश्‍तेदारों के साथ दुर्गा मां के दर्शन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 9:58 AM

देशभर में नवरात्रि‍ का धूम है और लोग बढ़चढ़ कर दुर्गा पूजा में हिस्‍सा ले रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड की कई अभिनेत्र‍ियों ने भी दुर्गा पूजा का सेलीब्रेशन शुरू कर दिया है. शुक्रवार को छठे दिन काजोल अपनी मां तनुजा और बहन तनीषा मुखर्जी और बाकी रिश्‍तेदारों के साथ दुर्गा मां के दर्शन करने पहुंचीं थीं. उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह अपनी और बहन के साथ नजर आ रही हैं. काजोल ने खुद भी कुछ तसवीरें अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इसके अलावा भी कई अभिनेत्र‍ियों की तसवीरें सामने आई है.

काजोल ने इन तसवीरों को शेयर करते हुए इंस्‍टाग्राम पर लिखा,’ पूजा का पहला दिन षष्‍ठी. इससे पहले हम यह दिन दूसरों के साथ शेयर करें.’ बता दें कि काजोल हर साल अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा-अर्चना करने निकलती हैं.

अभिनेत्री जूही चावला ने इको-फ्रेंडली दुर्गा पूजा मनाने पर जोर दिया. वे जिस पंडाल में गई थीं वह भी इको फ्रेंडली पंडाल था, जूही ने उसकी भी प्रशंसा की. जूही ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘यह एक शानदार पंडाल था. पूरा पंडाल इको-फ्रेंडली सामग्री से बना है, पारंपरिक मंदिर शैली शानदार थी जिसमें डांसरों ने सुंदर कपड़े पहने थे, मंदिर में बजती मंदिर की घंटियां, वैदिक मंत्र सब कुछ बहुत लुभावना था…!’

वहीं अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने महालया के दिन की बंगाली पारंपरिक अवतार में खुद की एक तस्वीर शेयर की थी. अपनी फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘आपको और आपके सभी प्रियजनों को शुभो महालया!!! माँ दुर्गा की मेरे लिए घर वापसी, बुराई पर अच्छाई … डर पर साहस की … नफरत पर प्यार की जीत का प्रतीक है!!! मैं प्रार्थना करती हूं कि वह हमेशा हमारे दिलों में रहें.’

Next Article

Exit mobile version