#AareyForest : पेड़ों की कटाई पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, ट्वीट कर कही ये बात
उत्तरी मुम्बई में हरियाली भरे क्षेत्र आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई का विरोध करने वाली याचिकाएं उच्च न्यायालय से खारिज होने होने के कुछ ही घंटे बाद कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने पेड़ काटना शुरू कर दिया है. जैसे ही पेड़ों की कटाई शुरू हुई लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर […]
उत्तरी मुम्बई में हरियाली भरे क्षेत्र आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई का विरोध करने वाली याचिकाएं उच्च न्यायालय से खारिज होने होने के कुछ ही घंटे बाद कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने पेड़ काटना शुरू कर दिया है. जैसे ही पेड़ों की कटाई शुरू हुई लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया गया. इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. अब इस मामले में बॉलीवुड सेलेब्स का भी गुस्सा फूट पड़ा है. फरहान अख्तर से लेकर स्वरा भास्कर तक कई सितारों ने इसका विरोध किया है.
फरहान अख्तर ने ट्वीट किया,’ रात में पेड़ों को काटना एक दयनीय प्रयास है, जो लोग ऐसा करने जा रहे हैं वो भी जानते हैं यह गलत हैं.’ उन्होंने #Aarey #GreenIsGold #Mumbai जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया है.
स्वरा भास्कर ने भी इस फैसले का विरोध किया है. उन्होंने ट्वीट किया,’ और यह शुरू हो गया. आरे जंगल नष्ट हो रहा है.’ वहीं बॉलीवुड फिल्ममेकर ओनिर ने लिखा,’ अंधेरे के आवरण में कुल्हाड़ी हमारे पेड़ों पर गिरती है. RIP #AareyForest … हम आपको नहीं बचा पाये. मेरा दिल यह जानने के लिए टूट जाता है कि सुबह तक कई गर्वित खड़े पेड़ मानव लालच में पड़ गए होंगे.’
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. उन्होंने सड़क पर उतर कर इसका विरोध प्रदर्शन किया था. वे लगातार आरे जंगल से पेड़ काटने के फैसले का विरोध करती आ रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर बताया था कि, मेट्रो के लिए आरे कॉलोनी में 2700 पेड़ काटे जा रहे हैं.
अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है,’ क्या यह अवैध नहीं है ? आरे में यह क्यों हो रहा है ? कैसे ?.’ अभिनेत्री ने अपने ट्वीट में विशाल डडलानी, बीएमसी, आदित्य ठाकरे, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस को टैग किया है.