आमिर खान के पुतले भी करेंगे दर्शकों से बात!
मुंबई:बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए हर बार कोई न कोई नया फंडा अपनाते हैं. गजनी के प्रमोशन के लिए आमिर नाई बने थे तो 3 इडियट्स के लिए गायब हुए थे. वहीं आगामी फिल्म ‘पीके’ के आमिर यूनीक तरीका अपनाने जा रहे हैं. फिल्म के प्रवक्ता के मुताबिक, फिल्म […]
मुंबई:बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए हर बार कोई न कोई नया फंडा अपनाते हैं. गजनी के प्रमोशन के लिए आमिर नाई बने थे तो 3 इडियट्स के लिए गायब हुए थे. वहीं आगामी फिल्म ‘पीके’ के आमिर यूनीक तरीका अपनाने जा रहे हैं. फिल्म के प्रवक्ता के मुताबिक, फिल्म के प्रमोशन के लिए आमिर खान स्टैंडी यानी पुतलों का इस्तेमाल करेंगे जो थियटर्स में रखे जायेंगे.
जब इन पुतलों के पास दर्शक जायेंगे तो आमिर उनसे बात भी करेंगे. यह पहली बार है किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए बोलते हुए स्टैंडी का इस्तेमाल किया जायेगा. दरअसल, इन पुतलों में आमिर की आवाज इंस्ट्रॉल की जायेगी. उल्लेखनीय है कि राजकुमार हीरानी निर्देशित फिल्म क्रि समस के मौके पर 19 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में आमिर के अलावा अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, बोमन ईरानी और सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्य भूमिका में हैं. खैर, अब देखना यह है कि आमिर का यह ‘पुतला प्रमोशन’ क्या खास करता है.