मेरे करण अर्जुण आयेंगे…

मुंबई:2013 में काफी दिनों के बाद बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में दोनों गले लगे तो लोगों को लगने लगा था कि अब सलमान और शाहरुख के बीच दरार भर गई है लेकिन फिर एक साल तक इस बात पर चर्चा नहीं हुई. फिर ईद आयी फिर वही मौका बाबा सिद्दिकी ने इफ्तार पार्टी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 12:12 PM

मुंबई:2013 में काफी दिनों के बाद बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में दोनों गले लगे तो लोगों को लगने लगा था कि अब सलमान और शाहरुख के बीच दरार भर गई है लेकिन फिर एक साल तक इस बात पर चर्चा नहीं हुई. फिर ईद आयी फिर वही मौका बाबा सिद्दिकी ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस बार एक बार फिर उन्होंने दोनों खानों को आमंत्रण भेजा. दोनों आये लेकिन एक दूसरे से नजरे बचाते दिखे.

इस बात पर बाबा की नजर गयी तो उन्होंने दोनों को करीब लाया और वहां मौजूद लोगों के कहने पर वे गले लगे. लेकिन इस की ईद दोनों के लिए लगता है कुछ खास लेकर आई है. क्योंकि ईद बीत जाने के बाद भी दोनों एक दूसरे की चर्चा कर रहे हैं. शुक्रवार को एक कार्यक्रम में सलमान ने शाहरुख को बॉलीवुड का किंग बताकर उनकी तारीफ की जो फैंस को काफी पसंद आयी.

सलमान खान का मानना है कि उनके प्रतिद्वंदी शाहरुख ही बॉलीवुड के असल किंग हैं. बॉलीवुड में एक ही ‘किंग’ हैं वो हैं शाहरुख खान. किंग के सवाल पर सलमान ने कहा कि, ‘आप मुझे चाहे जो भी कह सकते हैं, लेकिन किंग न कहें. उन्होंने शाहरुख की ओर इशारा करते हुए कहा कि, मुझे उन्हें किंग कहलाने में कोई समस्या नहीं है.’ उन्होंने साफ कहा कि वे शाहरुख खान के बारे में ही बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, अगर वह किंग हैं, तो उन्हें ही किंग होना चाहिए.

वहीं खबरों की माने तो शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को सलमान के शो ‘बिग-बॉस-8’ में प्रमोट करेंगे. जी हां, सलमान के शो में शाहरुख अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आएंगे ये खबरें जोरों पर हैं. अगर ये खबरें सही साबित हुईं तो जल्द ही सलमान और शाहरुख के फैंस इन दोनों स्टार्स को एक साथ एक मंच पर मस्ती करते देख सकेंगे.

सलमान के शो पर शाहरुख की मौजूदगी जरुर इस शो के एपिसोड में चार-चांद लगा देगी. दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं. फिल्‍म करण अर्जुन में दोनों साथ दिखे जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया.

इस फिल्‍म में अभिनेत्री राखी का एक डायलॉग काफी फेमस हुआ जो आज भी लोगों की जुबान पर रहता है. मेरे करण अर्जुन आयेंगे. लगता है यह डायलॉग अब सच साबित होगा और सलमान-शाहरुख सारे विवाद को भूलकर एक बार फिर किसी फिल्म में साथ दिखेंगे जिसका उनके फैंस को इंतजार है.

Next Article

Exit mobile version