15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

“द गर्ल ऑन द ट्रेन” में अपने किरदार के लेकर बहुत उत्साहित हूं: कीर्ति कुल्हारी

नयी दिल्ली : "द गर्ल ऑन द ट्रेन" के हिंदी संस्करण में ब्रिटिश सिपाही आलिया कौर के किरदार को लेकर अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी बहुत उत्साहित हैं. रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2016 में आई इसी नाम की थ्रीलर फिल्म का रिमेक है जिसमें हॉलीवुड अभिनेत्री एमिली ब्लन्ट ने काम किया था. कीर्ति बताती हैं […]

नयी दिल्ली : "द गर्ल ऑन द ट्रेन" के हिंदी संस्करण में ब्रिटिश सिपाही आलिया कौर के किरदार को लेकर अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी बहुत उत्साहित हैं. रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2016 में आई इसी नाम की थ्रीलर फिल्म का रिमेक है जिसमें हॉलीवुड अभिनेत्री एमिली ब्लन्ट ने काम किया था. कीर्ति बताती हैं कि नेटफ्लिक्स इंडिया ऑरिजनल के शो "बार्ड ऑफ ब्लड" में काम करने के बाद में रिभु दासगुप्ता के साथ उनका काम करने का अच्छा समीकरण बन गया था जिससे उन्हें यह किरदार निभाने का मौका मिला.

कीर्ति ने बातचीत में कहा, ‘यह अभी तक निभाया गया मेरा सबसे रोमांचक किरदार है. मुझे मिलने वाले सभी किरदारों को निभाने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं हमेशा से ऐसा ही काम करना चाहती थी."

कीर्ति ने कहा, "बार्ड ऑफ ब्लड पूरी करने के बाद रिभु मे मुझे फोन किया और कहा कि उनके पास मेरे लिए कुछ बहुत ही दिलचस्प काम है. हमने बात की और मैनें इस किरदार के लिए हां बोल दी. मुझे इस फिल्म में देखकर लोग हैरान रह जाएंगे. रिभु के साथ दोबारा काम करना काफी मजेदार है.’

रिभु दासगुप्ता ने फिल्म के बारे में कहा कि फिल्म का काम लगभग पूरा हो चुका है और लोग फिल्म में कीर्ति के किरदार को देखकर हैरान हो जाएंगे. रिभु कहते हैं, "बार्ड ऑफ ब्लड के बाद मैं दूसरी बार कीर्ति के साथ काम कर रहा हूं. फिल्म की पूरी शूटिंग लंदन में पूरी हुयी है. मुझे लगता है कि इस फिल्म में कीर्ति के किरदार को देखकर लोग हैरान रह जाएंगे. हम एक दूसरे पर बहुत भरोसा करते हैं जिससे हमारा काम करना आसान हो जाता है."

रिलायंस इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में अदिति राव हैदरी और अविनाश तिवारी ने भी काम किया है. यह फिल्म अगले साल तक दर्शकों के सामने होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें