Kabir Singh: कियारा आडवाणी के किरदार की करीना कपूर ने की आलोचना, कह दी ये बड़ी बात
शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की. जहां कई लोगों ने शाहिद कपूर के किरदार की आलोचना की तो वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की. फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को शाहिद कपूर की […]
शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की. जहां कई लोगों ने शाहिद कपूर के किरदार की आलोचना की तो वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की. फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को शाहिद कपूर की कमबैक फिल्म माना जा रहा है. अब फिल्म के रिलीज के 4 महीने बाद अभिनेत्री करीना कपूर का इसपर बयान आया है. उन्होंने फिल्म में कियारा आडवाणी के किरदार ‘प्रीति’ की आलोचना की है.
कियारा ने फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो अपने प्रेमी के खराब और उग्र स्वभाव के बावजूद अपने प्रेमी के साथ खड़ी रहती है. करीना ने कहा कि वह प्रीति जैसे किरदार पर भरोसा नहीं करती हैं.
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म देखी है ? करीना ने जवाब दिया- ‘नहीं, मैंने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.’ उन्होंने आगे कहा कि वह प्रीति जैसे किरदार को नहीं मानती हैं क्योंकि बतौर इंसान वह वैसी नहीं हैं.
करीना ने फिल्मफेयर को दिये इंटरव्यू में कहा,’ यह दोधारी तलवार है. क्योंकि ऐसे लोग हैं जो वास्तव में इसे देखने जा रहे हैं और उन्होंने कुछ ऐसा पाया है जो उन्हें पसंद है. अन्यथा इसके लिए इतना अच्छा काम करना संभव नहीं है. लेकिन मुझे खुशी है कि लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं और वे चाहते हैं कि उनकी आवाज सुनी जाए.’
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आनेवाली फिल्म ‘गुडन्यूज’ है. फिल्म में लंबे समय बाद वह अक्षय कुमार संग स्क्रीन शेयर करती नजर आयेंगी.