अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर जल्द ही डांस ड्रामा फिल्म "भंगड़ा पा ले" में सनी कौशल के अपोज़िट नज़र आयेंगी. अपने किरदार को ओरिजिनल शेप देने के लिए श्रिया काफी मेहनत कर रही हैं. अतीत और वर्तमान समय में आये बदलाव और रोमांस से भरपूर फ़िल्म "भांगड़ा पा ले" में पंजाब से भांगड़ा के पारंपरिक फॉर्म और दुनिया भर के पश्चिमी डांस फॉर्म के बीच तालमेल देखने मिलेगा. फिल्म की इस कहानी में श्रिया का किरदार अतीत से जुड़ा हुआ है.
श्रिया अपने चरित्र के साथ पूरा न्याय करना चाहती थी और यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि वे इस फिल्म में सहजता से ढोल बजाए. इसी वजह से उन्होंने ढोल बजाना सीख लिया है चूंकि उनका किरदार पंजाब की एक उत्साही युवा लड़की का है जिसे संगीत से प्यार है.
श्रिया कहती हैं,’ मैं बहुत खुश हूं की मुझे ऐसा मौका मिला जहां मैं खुद को चुनौती दे सकूं और कुछ नया हुनर सीख सकूं. मैं इस फिल्म में सन 1940 की पंजाबी लड़की निम्मो का किरदार निभा रही हूं जिसे संगीत से बहुत प्यार है. इस फिल्म में एक गाना है जिसमें मैं ढोल बजाते हुए नज़र आउंगी.’
उन्होंने आगे कहा कि,’ मैं सुनिश्चित करना चाहती थी कि मैं इस फिल्म में सहजता से ढोल बजा सकूं. आमतौर पर मैं ढोल के इर्दगिर्द नाचा करती थीं पर इस बार मैंने ढोल बजाना सीखा है, और यह प्रक्रिया बहुत ही मज़ेदार रहा.’
आरएसवीपी द्वारा निर्मित "भांगड़ा पा ले" स्नेहा तौरानी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 15 नवंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है.