महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए आज यानी 21 अक्टूबर को मतदान हो रहे हैं. यहां सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा. अब जनता सत्ता की चाबी किसे सौंपती है इसका फैसला 24 अक्टूबर को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की कि वह बड़ी संख्या में मताधिकार का इस्तेमाल करें. मुंबई के अलग अलग हिस्सों में बॉलीवुड सेलेब्स अपना वोट डालने पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तसवीरें वायरल हो रही हैं. अभिनेता आमिर खान ने भी मतदान किया. उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की.
#MaharashtraAssemblyPolls: Actor Govinda & wife Sunita cast their vote at a polling booth in Andheri (West). pic.twitter.com/7Jr3XkUgDA
— ANI (@ANI) October 21, 2019
अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता ने अंधेरी (पश्चिम) में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#MaharashtraAssemblyPolls: Actor and BJP MP Hema Malini casts her vote at a polling booth in Mumbai's Andheri (West). pic.twitter.com/xkCxLAhq0r
— ANI (@ANI) October 21, 2019
अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
Mumbai: Veteran actor Prem Chopra and Director-lyricist Gulzar leave after casting their votes at a polling booth in Bandra(West) #MaharashtraElections2019 pic.twitter.com/Lj8zBms7EB
— ANI (@ANI) October 21, 2019
दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा और निर्देशक-गीतकार गुलज़ार बांद्रा (पश्चिम) के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित बांद्रा (पश्चिम) के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद इस अंदाज में दिखीं.
Mumbai: Actor Madhuri Dixit leaves after casting her vote at a polling booth in Bandra(West) #MaharashtraElections2019 pic.twitter.com/BwiFmUsCin
— ANI (@ANI) October 21, 2019
#MaharashtraAssemblyElections: Ritesh Deshmukh, his wife Genelia D'Souza & family cast their votes at a polling booth in Latur. His brothers Amit Deshmukh & Dhiraj Deshmukh are contesting polls as Congress candidates from Latur city & Latur rural constituencies, respectively. pic.twitter.com/U9zA9ozZwp
— ANI (@ANI) October 21, 2019
रितेश देशमुख, उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा और परिवार ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनके भाई अमित देशमुख और धीरज देशमुख क्रमशः लातूर शहर और लातूर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्रों से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
Mumbai: Actor Aamir Khan arrives to cast his vote at a polling booth in Bandra(West), says 'I appeal to all citizens of Maharashtra to come out and vote in large numbers'. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/3VwbrEm3LM
— ANI (@ANI) October 21, 2019
पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने अपनी पत्नी लारा दत्ता के साथ बांद्रा (62) के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. अभिनेता आमिर खान ने बांद्रा (पश्चिम) में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें.’
#MaharashtraAssemblyPolls: Actor & BJP MP from Gorakhpur (UP) Ravi Kishan & actress Padmini Kolhapure cast their votes at polling booths in Mumbai's Goregaon & Andheri (West) constituency, respectively. pic.twitter.com/U1tKD18sYM
— ANI (@ANI) October 21, 2019
अभिनेता और गोरखपुर (उप्र) के भाजपा सांसद रवि किशन और अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने क्रमशः मुंबई के गोरेगांव और अंधेरी (पश्चिम) निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर अपने वोट डाले.
Mumbai: Actress Shubha Khote after casting her vote for the Andheri West constituency. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/mr5ATyZZIY
— ANI (@ANI) October 21, 2019
अंधेरी पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोट डालने के बाद अभिनेत्री शुभा खोटे.
महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए 3,237 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से 235 महिलाएं हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा.