अपने किरदार ”रुक्मिणी” से बहुत अलग हैं मौनी रॉय
टीवी के शो नागिन और नागिन 2 में नजर आयीं मौनी रॉय फिल्म ‘मेड इन चाइना’ में नजर आ रही हैं. फिल्म आज यानी 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बता दें कि उनकी फिल्म ‘मेड इन चाइना’ उनके करियर का बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित होने जा रही है और मौनी रॉय […]
टीवी के शो नागिन और नागिन 2 में नजर आयीं मौनी रॉय फिल्म ‘मेड इन चाइना’ में नजर आ रही हैं. फिल्म आज यानी 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बता दें कि उनकी फिल्म ‘मेड इन चाइना’ उनके करियर का बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित होने जा रही है और मौनी रॉय मेड इन चाइना में एक गुजराती महिला का किरदार निभा रहीं हैं. फिल्म में राजकुमार राव और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में हैं.
उन्होंने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि,’ हां, बंगाली पृष्ठभूमि से होने के चलते ये किरदार मेरे लिए एक चुनौती की तरह रहा. लेकिन एक अभिनेता का काम ही है कि वह परदे पर हर बार एक नया किरदार करे. नहीं तो फिर अभिनय का मतलब ही क्या है.’
उन्होंने आगे कहा,’ फिल्म ‘मेड इन चाइना’ में मेरा किरदार रुक्मिणी एक आम घरेलू महिला का किरदार है और ये किरदार मेरे निजी जीवन से बिल्कुल अलहदा रहा है. हालांकि, इस किरदार की पृष्ठभूमि मुंबई की है जहां मेरा काफी वक्त गुजरा है लेकिन फिर भी गुजराती तौर तरीके और बोलचाल का लहजा सीखने के लिए मैंने काफी मेहनत की है.’
वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि रुक्मिणी का किरदार असल जिंदगी की मौनी रॉय के किस तरह अलग दिखेगा तो उन्होंने कहा, “मैं अपनी निजी जिंदगी में बहुत नौटंकी वाली हूं. शोख हूं. चंचल भी हूं. लेकिन रुक्मिणी मेरे जैसी बिल्कुल नहीं है. इस किरदार में ढंलने के लिए मुझे फिल्म की पटकथा से काफी मदद मिली और फिल्म के निर्देशक के साथ मैंने शूटिंग शुरू करने से पहले एक मिनी वर्कशॉप भी की.